इन नियमों काे तोड़ा तो लगेगा 10,000 का जुर्माना, ये हैं 4 Traffic Rule

Utility News

इन नियमों काे तोड़ा तो लगेगा 10,000 का जुर्माना, ये हैं 4 Traffic Rule

Image credits: iSTOCK
<p>Traffic Rules: अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करता है तो उसे उसके अपराध के हिसाब से अलग-अलग चालान भरने पड़ते हैं।</p>

सड़क पर ट्रैफिक रूल फॉलों न करना माना जाता है अपराध

Traffic Rules: अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करता है तो उसे उसके अपराध के हिसाब से अलग-अलग चालान भरने पड़ते हैं।

Image credits: iSTOCK
<p>हर राज्य और क्षेत्र के हिसाब से पेनॉल्टी रूल अलग-अलग हैं, लेकिन कुछ ऐसे ट्रैफिक रूल्स भी हैं, जिनका उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। आईए जानते हैं।</p>

हर स्टेट के अलग-अलग हैं ट्रैफिक रूल

हर राज्य और क्षेत्र के हिसाब से पेनॉल्टी रूल अलग-अलग हैं, लेकिन कुछ ऐसे ट्रैफिक रूल्स भी हैं, जिनका उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। आईए जानते हैं।

Image credits: iSTOCK
<p>ड्रिंक एंड ड्राइव का मतलब है कि नशे में या शराब पीकर गाड़ी चलाना, जो कि गंभीर अपराध है। इसके लिए 10,000 रुपये या उससे ज्यादा का चालान और जेल की सजा भी हो सकती है।</p>

1. ड्रिंक एंड ड्राइव

ड्रिंक एंड ड्राइव का मतलब है कि नशे में या शराब पीकर गाड़ी चलाना, जो कि गंभीर अपराध है। इसके लिए 10,000 रुपये या उससे ज्यादा का चालान और जेल की सजा भी हो सकती है।

Image credits: iSTOCK

2. बिना हेलमेट के बाइक चलाना

दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट न पहनना भी ट्रैफिक रूल का उल्लंघन है। इस पर 1,000 से 2,000 रुपये का चालान होता है। गलती दोहराई जाती है तो जुर्माने की रकम 10,000 रुपये हो सकती है।

Image credits: iSTOCK

3. ओवरस्पीडिंग

स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर तय लिमिट से ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाना इस कैटेगरी में आता है। इसमें 10,000 तक का जुर्माना हो सकता है। खासकर  हाई-स्पीड ज़ोन में उल्लंघन करने पर।

Image credits: iSTOCK

4. अवैध पार्किंग

अगर वाहन नो-पार्किंग जोन में पार्क करते हैं, तो जुर्माना देना होगा। अवैध पार्किंग के दौरान कोई इमरजेंसी उत्पन्न होती है, तो पेनॉल्टी एमाउंट 10,000 रुपये या उससे अधिक हो सकती है।
 

Image credits: iSTOCK

ट्रैफिक रूल्स का पालन करना सभी की है जिम्मेदारी

इन रूल्स का वायलेशन करने पर न केवल फाईनेंसियल पेनॉल्टी लगता है, बल्कि आपकी और दूसरों की सिक्योरिटी भी खतरे में पड़ जाती है। ट्रैफिक रूल्स का पालन करना सभी ड्राइवर की जिम्मेदारी है।

 

Image credits: iSTOCK

रोज बचाएं 121 रुपए, LIC की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर मिलेंगे 27 लाख

Aadhaar से जुड़े मोबाइन नंबर को ऐसे करें अपडेट, घर बैठे हो जाएगा काम

ITR: डेडलाइन के फेंक मैसेज के स्कैम से कैसे बचें? फॉलो करें ये 5 उपाय

PNB का अल्टीमेटम: 12 अगस्त तक KYC अपडेट न करने पर एकाउंट होगा सस्पेंड