HMPV Virus Symptoms: भारत में मिला पहला केस, जानें किसके लिए खतरा?
utility-news Jan 06 2025
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Getty
Hindi
भारत में HMPV का पहला मामला
बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला केस पाया गया। यह पहले चीन, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग में फैल चुका है।
Image credits: pinterest
Hindi
HMPV क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक श्वसन वायरस है। यह वायरस सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह आमतौर पर सर्दियों और शुरुआती वसंत में फैलता है।
Image credits: pinterest
Hindi
2001 में हुई इसकी पहचान
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) 1958 से मौजूद है, लेकिन 2001 में इसे औपचारिक रूप से पहचाना गया।
Image credits: pinterest
Hindi
HMPV के लक्षण क्या हैं?
खांसी।
बुखार।
नाक बंद होना।
सांस लेने में दिक्कत।
Image credits: pinterest
Hindi
किसे प्रभावित करता है ये वायरस?
यह वायरस खासतौर से छोटे बच्चों, बुजुर्गों, और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को प्रभावित करता है। श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैलता है और संक्रमित सतहों के संपर्क में आने से भी।
Image credits: social media
Hindi
बचाव कैसे करें?
बचाव के उपाय कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं। मास्क पहनें। हाथ धोते रहें। भीड़ से बचें। इम्यूनिटी मजबूत करें।
Image credits: social media
Hindi
HMPV का इलाज क्या?
फिलहाल इसका कोई टीका उपलब्ध नहीं है। एंटीवायरल दवाओं का सावधानी से उपयोग करने की सलाह दी गई है। लक्षणों का इलाज सर्दी-जुकाम के जैसे ही किया जाता है।