महाकुंभ 2025: 32 साल बिना स्नान के, गंगापुरी महाराज की अनोखी कहानी
Hindi

महाकुंभ 2025: 32 साल बिना स्नान के, गंगापुरी महाराज की अनोखी कहानी

संत, बाबा और तपस्वी आ रहें मेला क्षेत्र
Hindi

संत, बाबा और तपस्वी आ रहें मेला क्षेत्र

महाकुंभ का भव्य आयोजन जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन अभी से देश-विदेश से संतों, बाबाओं और तपस्वियों का मेला क्षेत्र में आना शुरू हो गया है।

Image credits: Getty
व्रत, साधना और चमत्कारों से अट्रैक्ट हो रहें श्रद्धालु
Hindi

व्रत, साधना और चमत्कारों से अट्रैक्ट हो रहें श्रद्धालु

महाकुंभ में आए संत श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं असम के कामाख्या धाम से आए गंगापुरी महाराज, जो अपनी प्रतिज्ञा और कद के कारण चर्चा में हैं।

Image credits: Getty
साढ़े तीन फिट लंबे बाबा की खास प्रतिज्ञा
Hindi

साढ़े तीन फिट लंबे बाबा की खास प्रतिज्ञा

57 वर्षीय गंगापुरी महाराज की लंबाई मात्र साढ़े तीन फिट है। लेकिन उन्होंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं माना। वे इसे अपनी शक्ति और साधना का प्रतीक मानते हैं। 
 

Image credits: Our own
Hindi

बचपन में ही लिया सन्यास

महाराज ने बताया कि बचपन में ही वे सन्यास पथ पर चल पड़े थे और अपनी साधना को ऊंचाई पर ले जाने के लिए उन्होंने कई कठिन प्रतिज्ञाएं लीं।
 

Image credits: Our own
Hindi

32 साल से नहीं किया स्नान

उनकी विशेष प्रतिज्ञा यह है कि उन्होंने पिछले 32 वर्षों से स्नान नहीं किया है। गंगापुरी महाराज का कहना है कि उनके लिए यह एक आध्यात्मिक साधना है, जो उनकी आत्मशुद्धि का प्रतीक है।

Image credits: Our own
Hindi

स्नान नहीं, केवल जटा का शुद्धिकरण

गंगापुरी महाराज ने कहा कि वह शरीर का स्नान नहीं करते, केवल उनकी जटा का स्नान किया जाता है। उनका मानना है कि जटा का स्नान ही असली आध्यात्मिक स्नान है। 

Image credits: Our own

महाकुंभ 2025: कुंभ मेले में विशेष आकर्षण क्या? क्यों है इतना पॉपुलर

Mahakumbh 2025: सबसे पहले स्नान का मौका किसे और क्यों मिलता है?

महाकुंभ 2025: स्नान से पहले शादीशुदा लोगों को जानना जरूरी ये 2 बात

EPFO पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी से लागू हुए नए नियम