Utility News
सरकार ने हाल ही में PAN 2.0 परियोजना लॉन्च की है, जो पैन कार्ड को और अधिक सुरक्षित और डिजिटल बनाएगी।
यदि आपके पास डुप्लीकेट पैन कार्ड है, तो आपको 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
PAN 2.0 के जरिए सरकार एक नया डिजिटल पोर्टल तैयार करेगी। यह पोर्टल आपके सभी डेटा को लिंक करेगा। यदि किसी व्यक्ति के नाम से दो पैन कार्ड हैं, तो इसे तुरंत ट्रैक किया जा सकेगा।
कई बार पैन कार्ड की डिटेल्स क्लोन करके जालसाजी होती है। PAN 2.0 पूरी तरह डिजिटल और सुरक्षित होगा। फिजिकल कॉपी की ज़रूरत खत्म होगी।
PAN 2.0 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। बिना फिजिकल कॉपी के भी लेन-देन और वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। जालसाजों के लिए धोखाधड़ी करना बेहद मुश्किल होगा।
भारत में कोई भी व्यक्ति डुप्लीकेट पैन कार्ड नहीं रख सकता। पोर्टल पर डुप्लीकेट कार्ड तुरंत चिन्हित हो जाएगा। पकड़े जाने पर ₹10,000 का जुर्माना देना होगा।