Utility News

27 हजार में मिला 90 हजार का iPhone 16, इंटरनेट पर छाई ये ट्रिक

Image credits: Apple

कैसे इतने सस्ते में खरीदा iPhone 16

iPhone 16 हाल ही में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमतें शुरू होती हैं ₹79,900 से लेकर ₹89,900 तक। लेकिन एक शख्स ने इसे मात्र ₹27,000 में खरीद लिया!
 

Image credits: freepik

हैरान करने वाला खुलासा

इस व्यक्ति ने अपने खरीदारी के अनुभव को Reddit पर साझा किया, जिससे सबके होश उड़ गए। चलिए जानते हैं इस अनोखी ट्रिक के बारे में।
 

Image credits: freepik

रिवॉर्ड प्वाइंट का जादू

शख्स ने iPhone 16 को अपने क्रेडिट कार्ड से खरीदा और रिवॉर्ड प्वाइंट का इस्तेमाल किया। जी हां, बैंकों द्वारा दिए गए रिवॉर्ड प्वाइंट्स का यह सही उपयोग था।

Image credits: Social media

कैसे किया गया भुगतान

उन्होंने लगभग ₹62,000 के रिवॉर्ड प्वाइंट्स का यूज किया। जिससे उन्हें फोन की कीमत में भारी छूट मिली। सरल शब्दों में, सिफ ₹27,000 कैश दिया और बाकी भुगतान रिवॉर्ड प्वाइंट्स से किया।

Image credits: Apple website

रिवॉर्ड प्वाइंट्स कैसे मिले?

सवाल था कि इतनी बड़ी संख्या में रिवॉर्ड प्वाइंट्स उन्हें कहां से मिले। शख्स ने बताया कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड से ₹15 लाख खर्च किए थे, जिसके बदले  ₹62,930 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिले।

Image credits: Apple

सोशल मीडिया पर चर्चा

यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। अब हर कोई जानना चाहता है कि वो भी कैसे इस तरह की डील कर सकते हैं।

Image credits: Twitter

स्मार्ट खरीदारी के टिप्स

आप भी अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्रोग्राम को समझें और स्मार्ट खरीदारी करें। सही तरीके से रिवॉर्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल कर आप भी महंगे सामान को सस्ते में खरीद सकते हैं।
 

Image credits: Twitter
Find Next One