Utility News
हर मां-बाप बेटियों के पैदा होने पर उनकी पढ़ाई से लेकर शादी के लिए पैसा जोड़ने लगते हैं,ताकि उन्हें जिंदगी में कोई दिक्कत ना हो। ऐसे में सरकार भी कई योजनाएं चला रही है।
वहीं बेटियों के भविष्य को सिक्योर करने के लिए केंद्र सरकार भी कई बहुयामी योजनाएं चला रही है जिससे बेटी की जन्म से लेकर पढ़ाई तक आर्थिक सहायता दी जाती है
1997 में शुरू की गई बालिका समृद्धि योजना में सरकार बेटी के जन्म से लेकर उसकी एजुकेशन में सालों तक मदद करती है। सबस पहले डिलीवरी में 500 रुपए की सहायता मिलती है।
वहीं क्लास 1-3 तक 300 रुपए,कक्षा 4-5 में 500-600 वहीं कक्षा 6-7 में 700 रुपए तो क्लास 8 में 800 रुपए और 9वीं से 10वीं तक 1000 रुपए मिलते हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए BPL पात्र होना जरूरी है। वहीं ये योजना का लाभ परिवार में केवल दो ही बेटियों को मिल सकता है।
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट,माता-पिता का आईडी प्रूफ,राशन कार्ड,आधार कार्ड, बैंक पासबुक होना बेहद जरूरी है।
योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन,ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए आंगनवाड़ी सेंटर और स्वास्थ्य सेवा केंद्र जाना होगा। बता दें ग्रामीण शहरी फॉर्म अलग होते हैं।
वहीं ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो https://www.india.gov.in/balika-samriddhi-yojana-ministry-women-and-child-development साइट पर जाना होगा। जहां सेआवेदन कर सकते हैं।