Utility News
डाकघर में कई स्माल सेविंग स्कीम चल रही हैं। रिस्क फ्री इन स्कीमों में इन्वेस्टमेंट करके फ्यूचर प्लान सिक्योर किया जा सकता है।आईए डाकघर की ऐसी ही 9 स्कीमों के बारे में जानते हैं।
पोस्ट आफिस की सुकन्या समृद्धि योजना विशेष रूप से लड़कियों के लिए है। इसे 10 वर्ष की उम्र से पहले खोला जाना चाहिए। इसे मात्र 250 रुपए से शुरू कर सकते हैं। ब्याज रेट 8.2% है।
पोस्ट आफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम में 7.5% इंटरेस्ट रेट मिलता है। ये स्कीम महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के बीच सेविंग के लिए है, जो मात्र 2 वर्ष के लिए है।
देश के किसानों के लिए किसान विकास पत्र स्कीम है। जिस पर 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता है। KVP में इन्वेस्ट की गई राशि इस समय 115 महीनों (9 वर्ष और 7 महीने) में डबल हो जाती है।
सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) के लिए प्रत्येक फाईनेंसियल ईयर में मिनिमम 500 और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये कर सकते हैं। इस पर 7.1% वार्षिक ब्याज मिलता है। धारा 80C के तहत छूट होती है।
डाकघर मासिक आय योजना (MIS) में मिनिमम 1000 रुपये जमा सकते हैं। सिंगल एकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख और ज्वाइंट एकाउंट में 15 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। ब्याज दर 7.4% है।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में 7.7% वार्षिक ब्याज मिलता है। मिनिमम 1000 रुपये से एकाउंट ओपेन कर सकते हैं। मैक्सिमम लिमिट नहीं है। धारा 80C के तहत छूट मिलती है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) के लिए मिनिमम 1000 और मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। वर्तमान ब्याज दर 8.2% है, जिसका पेमेंट तिमाही होता है।
राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता (RD) में 6.7% इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट 100 रुपए से शुरूआत है। ये एक स्माल सेविंग स्कीम है।
राष्ट्रीय बचत समय जमा योजना (TD) 4 अलग-अलग एकाउंट ऑप्शन देती है। जिनमें 1 (6.9% ब्याज दर), 2 (7.0%), (7.1%), और 5 साल (7.5% ब्याज दर) है। धारा 80C के अंतर्गत छूट मिलती है।