Hindi

आपके मोबाइल नंबर पर आए ही न स्पैम कॉल, इसके लिए अपनाएं ये 7 ट्रिक

Hindi

1. अनजान नंबरों से आई कॉल का जवाव न दे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. अननोन नंबर पर पर्सनल डिटेल कभी भी शेयर न करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी से DND सर्विस ले सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. TRAI के मोबाइल ऐप DND 3.0 का इस्तेमाल करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. मोबाइल सेटिंग्स में कॉलर ID & स्पैम प्रोटेक्शन को इनेबल करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

6. ट्रू कॉलर जैसे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

7. कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस का यूज करें।

Image credits: FREEPIK

स्पैम कॉल आने पर बरतें यें 8 सावधानियां- स्कैमर्स पीट लेगा अपना माथा

अगर आप भी हर जगह फिल कर देतें हैं अपना मोबाइल नंबर तो इसे जरूर पढ़िए

Indian Army में किसे कितनी मिलती है सेलरी और सुविधाएं?- यहां देखें

UPSC कैंडिडेटों को इस शहर में 16 जून को मिलेगी स्पेशल मेट्रो सर्विस