Utility News
अगर आप भी UPI पेमेंट करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी अहम साबित हो सकता है, क्योंकि UPI से पेमेंट करने वालों की जेब पर बोझ पड़ना तय माना जा रहा है।
आजकल हर कोई UPI पेमेंट करता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये सुनकर आपको थोड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि एक नई रिपोर्ट के मुताबिक UPI पेमेंट पर चार्ज लगाने की योजना है।
UPI पेमेंट करने वालों में से किस-किस का चार्ज देना पड़ेगा। कौन-कौन लोग चार्ज क्राईटेरिया से बाहर रहेंगे। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को UPI पेमेंट पर चार्ज देना पड़ सकता है। हालांकि अभी कोई ऑफिसियल अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन ET से बात करते हुए एक्सपर्ट ने ये जानकारी दी है।
Rupay भारत का नेटवर्क है,इसलिए ज्यादातर बैंक इसी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले वीजा व मास्टरकार्ड का इस्तेमाल होता था। बड़े बैंक इसी नेटवर्क से क्रेडिटकार्ड जारी कर रहे हैं।
UPI पेमेंट पर कितना चार्ज लगेगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन MDR चार्ज में बदलाव जरूर हो सकता है। फिलहाल 2000 रुपये के पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत जल्द ये बदलाव किए जा सकते हैं। इसके बाद गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या किसी भी पेमेंट ऐप पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको चार्ज देना पड़ेगा।
एक्सपर्ट्स की राय है कि UPI से ट्रांजेक्शन के नंबर बढ़ने की वजह से चार्ज लगाने की योजना को तैयार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसके लिए टाइम और चार्ज लिमिट नहीं तय की गई है।