आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो भूल से भी न करें ये गलती, होगा नुकसान
Hindi

आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो भूल से भी न करें ये गलती, होगा नुकसान

क्रेडिट कार्ड होल्डर्स हो जाएं सचेत
Hindi

क्रेडिट कार्ड होल्डर्स हो जाएं सचेत

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसकी एक लिमिट होती है। कई बार बैंक/कंपनियां खर्च और समय पर रीपेमेंट होने पर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा देती हैं।

Image credits: FREEPIK
किन परिस्थितियों में घटती है क्रेडिट कार्ड लिमिट
Hindi

किन परिस्थितियों में घटती है क्रेडिट कार्ड लिमिट

कई बैंक/कार्ड कंपनियां कुछ खास परिस्थितियों में क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटा भी देती हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी परिस्थितियां होती हैं जब क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटाई जा सकती है।

Image credits: FREEPIK
1. पेमेंट डिफॉल्ट होने पर
Hindi

1. पेमेंट डिफॉल्ट होने पर

क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर पेमेंट न करने पर बैंक आपकी निगरानी शुरू कर देता है। ज्यादा टाइम तक बिल पेमेंट न होने पर बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटा देता है।  

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. मिनिमम ड्यू चुकाने पर

क्रेडिट कार्ड में आपको अपना ड्यू बिल अगले महीने के बिल में ट्रांसफर करने के लिए कैरी फॉरवर्ड का ऑप्शन मिलता है। लेकिन बार-बार ऐसा करने पर आपकी लिमिट कम कर दी जाती है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. हाई क्रेडिट यूटिलाईजेशन रेशियो (CUR) की स्थिति में

क्रेडिट कार्ड लिमिट का जितना उपयोग किया जाता हैं, उसे क्रेडिट उपयोग अनुपात (CUR) कहते हैं। अगर यूज रेसियो अधिक हो जाता है तो इसका सीधा असर क्रेडिट स्कोर और  लिमिट पर पड़ता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4.  क्रेडिट कार्ड का कम यूज

अगर आप भी अपने क्रेडिट कार्ड का बहुत कम उपयोग करते हैं तो बैंक द्वारा आपकी क्रेडिट लिमिट कम की जा सकती है, क्योंकि कम उपयोग से बैंक का फायदा कम हो जाता है। 
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. इकोनामिक अनसर्टेनिटी

जब इकोनॉमिक अनिश्चित होती है और ज्यादातर लोग फाईनेंसियल क्राईसेस का सामना करते हैं तो कई कार्ड कंपनियां रिस्क कम करने के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम कर देती हैं।

Image credits: FREEPIK

पूरे दिन AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली बिल, बस ये 8 टिप्स करें फॉलो

देश के डाकघरों की हालत को लेकर सरकार की मंशा सुन चौंक जाएंगे आप

न्यू डाकघर एक्ट लागू होने से बदल जाएंगे पोस्ट ऑफिस के ये 7 नियम

कहां होगी बारिश-कब गिरेगी आकाशीय बिजली,जानने के लिए डाउनलोड करें ये एप