Utility News

गलत फूड डिलीवरी होने पर कहां करें शियाकत, जानें ये जरूरी बात

Image credits: Pinterest

फूड एप्स लोगों की पहली च्वाइज

ज्यादातर लोग अब बाहर जाकर खाने से अच्छा फूड डिलीवरी पसंद करते हैं। बाजार में कई ऑनलाइन फूड एप मिल जाएंगे। जिनकी मार्केट कैप अरबों-करोड़ों में है। 

Image credits: Pinterest

गलत डिलीवरी से लोग परेशान

कई बार ऐसा होता है जब हम कुछ अच्छा ऑर्डर करते हैं लेकिन रेस्टोरेंट गलती से कुछ और भेज दे तो सारा मूड खराब हो जाता है। 

Image credits: Pinterest

खराब खाने की शिकायत

देश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां ऑनलाइन खाने में वेज ऑर्डर की जगह नॉनवेज की डिलीवरी की गई हो इतना ही कही बार तो खराब खाना भी भेज दिया जाता है।

Image credits: Pinterest

गलत फूड डिलवरी होने पर क्या करें?

अगर आप भी रेस्टोरेंट की गलती को इग्नोर कर फिर से खाना ऑर्डर करते हैं तो अब ये रूल जान लीजिए। दरअसल इसकी शिकायत करने के साथ मुआवजा भी पा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

कहां करें रेस्टोरेंट की शिकायत

यदि जिस एप से खाना ऑर्डर किया है सबसे पहले आप वहां पर शिकायत दर्ज कराएं। अगर वह कंपनी कुछ नहीं करती है आप स्वास्थ्य विभाग में शकायत दे सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

कंज्यूमर कोर्ट में करें शिकायत

ऐसे मामलों की शिकायत अब कंज्यूमर कोर्ट पर कर सकते हैं। जहां मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाती है।

Image credits: Pinterest

आरोप सही होने पर मुआवजा

अगर शिकायत और आरोप सही पाए जाते हैं तो रेस्टोरेंट के ऊपर कार्रवाई की जाती है और उसे आपको मुआवजा देना होगा। इतना ही नहीं पैसों का रिफंड भी होता है। 

Image credits: Pinterest

दुनिया में किस PM को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, हाइएस्ट वेतन वाले कौन

भारत के PM को कितना मिलता है वेतन, जानें बाकी सुविधाएं

हर महीने मिलेंगे 3 हजार, बस किसान कर लें ये जरूरी काम

अब स्मार्ट सिलेंडर में दिखेगी कितना गैस बची है, ब्लास्ट का भी डर नहीं