Utility News
प्रधानमंत्री मोदी की सालाना सेलरी 19.92 मिलती है। आईए जानते हैं कि विश्व के हाईएस्ट सेलरी पाने वाले 7 देशों के प्रधानमंत्री कौन हैं? सबसे ज्यादा किस देश के पीएम को सेलरी मिलती है?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सैलरी लगभग 379,000 डॉलर है। इसमें तमाम तरह के बोनस भी शामिल होते हैं। ट्रूडो ने रियल एस्टेट में भी 20 डॉलर तक निवेश किया है।
जापान के 64वें प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा हैं। फुमियो को 13 लाख 30 हजार मंथली सेलरी मिलती है। फुमियो की कुल संपत्ति 2023 तक 5 मिलियन डॉलर बताई गई।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सूनक की मंथली सेलरी लगभग 125,000 डॉलर है। उन्हें हर महीने 5 लाख 78 हजार रुपये मिलते हैं। इसमें तमाम तरह के एलाउंस शामिल होते हैं। फार्म हाउस भी मिला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सालाना $400,000 (₹3.34 करोड़) वेतन मिलता हैं। उन्हें $50,000 का भत्ता भी मिलता है। उनके पास व्हाइट हाउस और एयरफोर्स वन की सुविधाएं भी मिलती हैं।
इस लिस्ट में स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति तीसरे नंबर पर आते हैं। यहां के पीएम उली मौरर को प्रति वर्ष $495,000 (₹4.13 करोड़) का वेतन मिलता है। साथ में अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
हांगकांग PM जॉन ली का-चिउ सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले नेताओं में दूसरे स्थान पर हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार उन्हें $672,000 (₹5.61 करोड़) प्रति वर्ष सेलरी मिलती है।
yahoo Finance की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर के प्रधानमंत्री को सबसे ज्यादा सेलरी मिलती हैं। यहां के PM लॉरेंस वोंग को प्रति वर्ष $2.2 मिलियन (₹18.37 करोड़) की सेलरी मिलती है।