Utility News

भारत में परमाणु हमले के लिए क्या तय है रूल? जाने पूरा प्रॉसेज

Image credits: social media

20 KG का होता है न्यूक्लियर ब्रीफकेस

प्रधानमंत्री के साथ हमेशा 1 SPG कमांडो चलता है, जिसके पास 1 ब्रीफकेस  होता है, जानते हैं इसे क्या कहते हैं? इसे परमाणु ब्रीफकेस कहा जाता है। इसका वजन लगभग 20 KG होता है।

Image credits: social media

न्यूक्लियर ब्रीफकेस होता है बुलेटप्रूफ, होती हैं कई अहम डिटेल्स

इसमें कंप्यूटर और रेडियो ट्रांसमिशन उपकरण आदि सामान होता है और यह बुलेट प्रूफ भी होता है। इसमें उन ठिकानों की जानकारी होती है, जहां परमाणु हमला करना होता है।

 

Image credits: social media

परमाणु हमले की रहती है जानकारी

अभी तक लगभग 5000 ठिकानों की पहचान की जा चुकी है और समय-समय पर इनकी समीक्षा करके इसमें नए ठिकानों को जोड़ा जाता है।

 

 

Image credits: social media

प्रधानमंत्री रखते हैं अपना गुप्त कोड नेम

प्रधानमंत्री के पास एक स्मार्ट कोड होता है। यह कोड परमाणु हमला करने के लिए वेरिफिकेशन कोड के रूप में परमाणु कमांड को भेजा जाता है। भारत में PM अपने अनुसार कोड का नाम रखते हैं।

Image credits: social media

प्रधानमंत्री के अलावा 2 अन्य लोगों के पास होते हैं स्मार्ट कोड

प्रधानमंत्री के अलावा 2 अन्य कोड होते हैं, जो लॉकर में बंद होते हैं। सेना में परमाणु बैटरी यूनिट, वायुसेना के कमांडिंग ऑफिसर के साथ 2 अन्य अधिकारियों के पास अलग-अलग लॉकर होते हैं।

Image credits: social media

सेफ कोड के बारे में चुनिंदा लोगों काे ही होती है जानकारी

 

 इन्हें सेफ कोड कहते हैं। ये सेफ कहां रखे गए हैं, इसका पता सिर्फ कुछ अफसरों को ही होता है। इन सेफ़ों को रखने की जगह को समय-समय पर बदल दिया जाता है।
 

Image credits: social media

तीनो स्मार्ट कोड सही मिलने पर ही हो सकता है परमाणु हमला

प्रधानमंत्री का स्मार्ट कोड को कमांडिंग ऑफिसर दोनों साथी अधिकारियों को यह कोड बताता है, जो अपने-अपने सेफ कोड खोलकर उसका मिलान करते हैं। तीनों कोड सही पाए जाने पर हमला किया जाता है।

Image credits: social media

क्या प्रधानमंत्री का स्मार्ट कोड मिलने के बाद तुरंत हमला हो जाता है?

नही ऐसा नही होता है, क्योंकि हवाई हमले के लिए लड़ाकू विमान को तैयार करना या थल सेना बैटरियों और नौसेना द्वारा मिसाइलों को दागने की तैयारी में कुछ मिनट का समय लग सकता है।

Image credits: social media

DRDO संभालता है पूरा सिक्योरिटी सिस्टम

DRDO पानी के भीतर परमाणु पनडुब्बी में नेटवर्क, परमाणु हमला करने के सक्षम वायुयानों और हवाई अड्डों पर कंप्यूटर और नेटवर्क से सम्बंधित पूरी जिम्मेदारी संभालता है।

Image credits: social media

न्यूक्लियर अटैक के लिए फॉलों करने पड़ते हैं पूरे प्रॉसेज

किसी देश पर परमाणु हमला सिर्फ चुटकी बजाते नही किया जा सकता है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया अपनाई जाती है, अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाया जाता है और तकनीकी तैयारी भी करनी पड़ती है।

Image credits: social media

न्यूक्लियर अटैक के रूल्स में संभव है भिन्नता

इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी कुछ रक्षा विशेषज्ञों के विचारों पर आधारित है। जरूरी नहीं है कि भारत में परमाणु हमले की पूरी प्रक्रिया ऐसी ही हो, जैसी कि इस लेख में लिखी गयी है।

Image credits: social media

मोबाइल गुम हो गया तो घर बैठे इस एप के जरिए लगाएं झट से पता

Heat wave: भीषण गर्मी में किसी के बेहोश होने पर इन 7 ट्रिक से करें मदद

सासू मां चूम लेंगी माथा, स्टाइल करें Yami Gautam जैसी जूलरी

ईरानी राष्ट्रपति की तरह प्लैन क्रैश में हुई इन 11 प्रमुख लोगों की मौत