कैसे पाएं रेल का कंफर्म टिकट? जानें विकल्प योजना का पूरा प्रोसेस

Utility News

कैसे पाएं रेल का कंफर्म टिकट? जानें विकल्प योजना का पूरा प्रोसेस

Image credits: our own
<p>भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च की विकल्प योजना, जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को मिल सकता है कंफर्म टिकट।<br />
 </p>

अब कंफर्म टिकट पाना हुआ आसान

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च की विकल्प योजना, जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को मिल सकता है कंफर्म टिकट।
 

Image credits: Twitter
<p>हर दिन लाखों यात्री भारतीय रेलवे से सफर करते हैं। लेकिन त्योहारों और सीजन में कंफर्म टिकट पाना बड़ा चैलेंज बन जाता है।</p>

भारतीय रेलवे: देश की लाइफलाइन

हर दिन लाखों यात्री भारतीय रेलवे से सफर करते हैं। लेकिन त्योहारों और सीजन में कंफर्म टिकट पाना बड़ा चैलेंज बन जाता है।

Image credits: Twitter
<p>2016 में शुरू की गई विकल्प योजना वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट देने का मौका देती है।</p>

क्या है विकल्प योजना?

2016 में शुरू की गई विकल्प योजना वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट देने का मौका देती है।

Image credits: our own

विकल्प योजना का क्या फायदा?

वेटिंग टिकट वाले यात्री कर सकते हैं अपनी यात्रा पूरी। खाली सीटों का होता है पूरा यूज। यात्रियों के सफर को बनाती है अधिक सुविधाजनक।
 

Image credits: our own

कैसे लें विकल्प योजना का लाभ?

बुकिंग के समय चुनें अल्टरनेटिव ट्रेन का ऑप्शन। वेटिंग टिकट कंफर्म होने पर वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी मिल जाएगी। 

Image credits: our own

कितने लोगों को मिला विकल्प योजना का लाभ?

वित्त वर्ष 2023-24 में 57,200 से अधिक यात्रियों को विकल्प योजना के तहत कंफर्म सीटें दी गईं।

Image credits: our own

UPI पर क्रेडिट कार्ड कैसे करें एक्टिव? जानें आसान तरीका

जानिए अयोध्या Ram Mandir के मुख्य पुजारी की सैलरी कितनी?

GST Updates: सस्ती होंगी कौन सी चीजें और बढ़ेगा किस पर टैक्स? जानें

सिर्फ एक बार CKYC कार्ड बनवाएं, फिर KYC की चिंता से पाएं छुटकारा