Utility News
देश भर में कई लग्जरी होटल है लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एशिया का सबसे पुराना होटल भी स्थित है जिसका निर्माण आजादी से पहले हुआ था और वह अभी तक अपनी सर्विसेज दे रहा है।
यह होटल कहीं और नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है और इसका नाम द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल है जिसे घूमने दूर-दूर से सैलानी आते हैं।
जानकारी के अनुसार द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल का निर्माण 1840 में हुआ था इसका निर्माण करने वाले डेविड विल्सन पहले यहां स्थित एक बेकरी में काम किया करते थे।
1840 में बने इस होटल की शुरुआत 100 कमरों से की गई थी जहां बाहर से आने वाले विदेशी ठहरते थे इतना ही नहीं होटल के ग्राउंड फ्लोर में डिपार्टमेंटल स्टोर भी था।
द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल को पहली बार 1883 में बिजली मिली थी जिसके बाद यह विद्युत की रोशनी से चमकने वाला देश का पहला होटल बन गया था।
पहले होटल ऑकलैंड होटल के नाम से जाना जाता था लेकिन 1915 में इसका नाम बदलकर द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल कर दिया गया था।
1970 में पश्चिम बंगाल सरकार ने होटल का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया और करीब 30 सालों तक अपने पास रखा लेकिन बाद में इसे नीलाम करने का फैसला लिया गया।
2005 में होटल की सूरत तब बदली जब इस ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप ने खरीदा तब से लेकर अभी तक इस ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल के नाम से जाना जाता है।
आजादी से पहले बना यह होटल आज भी लोगों के बीच उतना ही लोकप्रिय है जितना पहले था यह आज भी लोगों को फाइव स्टार सर्विसेज मुहैया करा रहा है।