Utility News

आजादी से पहले कैसे थे होटल?100 कमरे, बिन बिजली ऐसा होता था काम

Image credits: Social Media

भारत में स्थित एशिया का सबसे पुराना होटल

देश भर में कई लग्जरी होटल है लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एशिया का सबसे पुराना होटल भी स्थित है जिसका निर्माण आजादी से पहले हुआ था और वह अभी तक अपनी सर्विसेज दे रहा है। 
 

Image credits: just dial

कोलकाता में एशिया का सबसे पुराना होटल

यह होटल कहीं और नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है और इसका नाम द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल है जिसे घूमने दूर-दूर से सैलानी आते हैं। 
 

Image credits: Social Media

1840 में हुआ था होटल का निर्माण

जानकारी के अनुसार द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल का निर्माण 1840 में हुआ था इसका निर्माण करने वाले डेविड विल्सन पहले यहां स्थित एक बेकरी में काम किया करते थे। 

Image credits: Social Media

100 कमरों के साथ हुई थी होटल की शुरुआत

1840 में बने इस होटल की शुरुआत 100 कमरों से की गई थी जहां बाहर से आने वाले विदेशी ठहरते थे इतना ही नहीं होटल के ग्राउंड फ्लोर में डिपार्टमेंटल स्टोर भी था। 
 

Image credits: Social Media

1883 में पहली बार मिली होटल को बिजली

द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल को पहली बार 1883 में बिजली मिली थी जिसके बाद यह विद्युत की रोशनी से चमकने वाला देश का पहला होटल बन गया था।

Image credits: Social Media

1915 में बदल दिया गया था होटल का नाम

पहले होटल ऑकलैंड होटल के नाम से जाना जाता था लेकिन 1915 में इसका नाम बदलकर द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल कर दिया गया था। 
 

Image credits: Social Media

1970 में बंगाल गवर्नमेंट के पास था होटल का जिम्मा

1970 में पश्चिम बंगाल सरकार ने होटल का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया और करीब 30 सालों तक अपने पास रखा लेकिन बाद में इसे नीलाम करने का फैसला लिया गया। 
 

Image credits: Social Media

2005 में बदल गई होटल की सूरत

2005 में होटल की सूरत तब बदली जब इस ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप ने खरीदा तब से लेकर अभी तक इस ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल के नाम से जाना जाता है। 

Image credits: Instagram

फाइव स्टार सुविधा दे रहा ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल

आजादी से पहले बना यह होटल आज भी लोगों के बीच उतना ही लोकप्रिय है जितना पहले था यह आज भी लोगों को फाइव स्टार सर्विसेज मुहैया करा रहा है।

Image credits: Social Media
Find Next One