MDH-एवरेस्ट की ग्लोबल धाक पर कैंसर का दाग- जाने बैकग्राउंड हिस्ट्री
Hindi

MDH-एवरेस्ट की ग्लोबल धाक पर कैंसर का दाग- जाने बैकग्राउंड हिस्ट्री

दुनिया भर के किचेन में मसहूर हैं MDH-एवरेस्ट मसाले
Hindi

दुनिया भर के किचेन में मसहूर हैं MDH-एवरेस्ट मसाले

भारतीय मसाले MDH और एवरेस्ट दुनिया भर के रसोईघरों में लोकप्रिय ब्रांड रहे हैं। उनके प्रोडक्ट चिकन- मछली करी और सब्जी व्यंजनों में सभी जरूरी पोषक तत्व होने का दावा किया जाता हैं।

Image credits: Shutterstock
हांगकांग के बाद कई देशों में शुरू हुई दोनों के प्रोडक्ट की जांच
Hindi

हांगकांग के बाद कई देशों में शुरू हुई दोनों के प्रोडक्ट की जांच

हांगकांग की जांच में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक पाए जाने के बाद इन पर प्रतिबंध लग गया। अब संयुक्त राज्य अमेरिका, मालदीव, भारत व ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में जांच  शुरू हो गई है।

Image credits: Shutterstock
दोनों ब्रांडों ने सुरक्षित स्पाइस का किया दावा
Hindi

दोनों ब्रांडों ने सुरक्षित स्पाइस का किया दावा

MDH और एवरेस्ट के मालिकानों का दावा है कि उनके स्पाइस मसाले पूरी तरह सुरक्षित हैं। वह किसी भी जांच से गुजरने को तैयार हैं। आईए जानते हैं इन दोनों मसालों की बैकग्रांउड हिस्ट्री।

Image credits: Shutterstock
Hindi

महाशय दी हट्टी का मतलब MDH

महाशय दी हट्टी को ही MDH के नाम से जाना जाता है, जो 1919 में नई दिल्ली में गुलाटी परिवार की ओर से शुरू किया गया। जिसके प्रमुख धर्मपाल गुलाटी थे। 
 

Image credits: Shutterstock
Hindi

इन्हें कहा जाता था भारत का स्पाइस किंग

विज्ञापनों और पैकेजिंग से इसकी लोकप्रियता बढ़ी। भारत के स्पाइस किंग कहे जाने वाले इसके संस्थापक धर्मपाल गुलाटी हैंडलबार मूंछें और पगड़ी पहनते थे। 2020 में उनका निधन हो गया।

Image credits: Shutterstock
Hindi

MDH के हैं 62 प्रोडक्ट

MDH की वेबसाइट के अनुसार उसके 62 उत्पाद हैं। यह पिसे हुए मसालों के साथ-साथ मसाला मिश्रणों का भी कारोबार करता है। 2022- 23 में MDH का राजस्व 260 मिलियन डॉलर रहा।

Image credits: Shutterstock
Hindi

MDH का विश्व के कई देशों में फैला है कारोबार

MDH की 5 फैक्ट्रियां हैं। इसके उत्पाद 4 लाख से अधिक रिटेल डीलरों के माध्यम से भारत, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, कनाडा व यूनाइटेड किंगडम की बाजारों में बेचे जाते हैं।

Image credits: Shutterstock
Hindi

200 वर्गफुट की दुकान से शुरू हुआ था एवरेस्ट का कारोबार

एवरेस्ट फ़ूड प्रोडक्ट्स की शुरुआत 1967 में तीन उत्पादों के साथ हुई। इसके संस्थापक वाडीलाल भाई शाह ने 200 वर्ग फुट की छोटी सी मसाले की दुकान से अपना व्यवसाय शुरू किया।
 

Image credits: Shutterstock
Hindi

80 देशों में बिकते हैं 52 प्रोडक्ट

52 उत्पादों के साथ एवरेस्ट की उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, एशिया प्रशांत व अफ्रीका सहित 80 देशों में ग्लोबल प्रजेंटेशन है। 2022-23 में इसकी शुद्ध बिक्री 365 मिलियन डॉलर रही।
 

Image credits: Shutterstock
Hindi

भरत में है 6 लाख से ज्यादा आउटलेट

वेबसाइट के अनुसार करीब 20 मिलियन परिवार रोज एवरेस्ट प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं। हर साल 3.7 बिलियन पैक हर साल बेचे जाते हैं। भारत के 1,000 कस्बों और शहरों में  620,000 आउटलेट हैं।
 

Image credits: Shutterstock
Hindi

अमिताभ बच्चन-शहरुख करते हैं एवरेस्ट मसाले का प्रचार

बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान एवरेस्ट ब्रांड एंबेसडर हैं, जो इसके प्रोडक्ट को कई टीवी विज्ञापनों में साथ दिखाई देते हैं, खासकर प्रसिद्ध चावल पकवान, बिरयानी बनाने के लिए।
 

Image credits: Shutterstock

Gold Price Today: एक हफ्ते में इतना महंगा हुआ सोना,जानें ताजा भाव

आजादी से पहले कैसे थे होटल?100 कमरे, बिन बिजली ऐसा होता था काम

कभी थे अंबानी-अडानी से अमीर,अब किराए के मकान में गुजर रही जिंदगी

लोस चुनाव Phase 4: करोड़पतियों की भरमार-24 गरीबों को भी जीत की दरकार