Utility News
भारत के वाइन सेक्टर में 2024 में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जॉनी वॉकर, बकार्डी, मैकलन और रामपुर द्वारा नई व्हिस्की और ब्रीज़र्स का परिचय, जानें इस सेक्टर के लेटेस्ट अपडेट।
जॉनी वॉकर ने अपने मशहूर ब्लू लेबल के नए वर्जन को एक विशेष बोतल में पेश किया है, जिसका वेट सिर्फ 180 ग्राम है। यह दुनिया की सबसे हल्की व्हिस्की बोतल है, जो 700 ML की है।
इस डिज़ाइन को तुर्की के ग्लासमेकर सिसेकैम के साथ सहयोग से तैयार किया गया है, जो ग्लास का उपयोग कम करके कार्बन उत्सर्जन को घटाने के डियाजियो के लक्ष्यों का समर्थन करता है।
बकार्डी ने अपने लोकप्रिय ब्रीज़र्स को इंडियन टेस्ट में विस्तार किया है। नए फलों के फ्यूजन जैसे मैंगो पीच और तरबूज वेरिएंट को भारतीयों की पसंद के अनुरूप तैयार किया गया है।
मैकलन ने अपने 200 साल पूरे होने पर खास कलेक्शन पेश किया है, जिसमें 84 साल पुरानी व्हिस्की शामिल है। यह ब्रांड के समय और शिल्प स्किल का प्रतीक है। इसे केवल 200 बाॅटल में रखा गया है।
रेडिको खेतान लिमिटेड ने लंदन में आयोजित व्हिस्की शो में रामपुर जुगलबंदी #5 और #6 पेश की। ये सिंगल माल्ट व्हिस्की हिमालय में मेच्योर होती हैं और ग्लोबल मार्केट में अक्टूबर से आएगी।