वाइन सेक्टर में भारत का धमाका, दुनिया की सबसे हल्की व्हिस्की बोतल लांच

Utility News

वाइन सेक्टर में भारत का धमाका, दुनिया की सबसे हल्की व्हिस्की बोतल लांच

Image credits: Twitter
<p>भारत के वाइन सेक्टर में 2024 में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जॉनी वॉकर, बकार्डी, मैकलन और रामपुर द्वारा नई व्हिस्की और ब्रीज़र्स का परिचय, जानें इस सेक्टर के लेटेस्ट अपडेट।</p>

भारत में  वाइन ब्रांड के लेटेस्ट लांच

भारत के वाइन सेक्टर में 2024 में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जॉनी वॉकर, बकार्डी, मैकलन और रामपुर द्वारा नई व्हिस्की और ब्रीज़र्स का परिचय, जानें इस सेक्टर के लेटेस्ट अपडेट।

Image credits: Twitter
<p>जॉनी वॉकर ने अपने मशहूर ब्लू लेबल के नए वर्जन को एक विशेष बोतल में पेश किया है, जिसका वेट सिर्फ 180 ग्राम है। यह दुनिया की सबसे हल्की व्हिस्की बोतल है, जो 700 ML की है।</p>

जॉनी वॉकर: इको-फ्रेंडली पैकेजिंग

जॉनी वॉकर ने अपने मशहूर ब्लू लेबल के नए वर्जन को एक विशेष बोतल में पेश किया है, जिसका वेट सिर्फ 180 ग्राम है। यह दुनिया की सबसे हल्की व्हिस्की बोतल है, जो 700 ML की है।

Image credits: Twitter
<p>इस डिज़ाइन को तुर्की के ग्लासमेकर सिसेकैम के साथ सहयोग से तैयार किया गया है, जो ग्लास का उपयोग कम करके कार्बन उत्सर्जन को घटाने के डियाजियो के लक्ष्यों का समर्थन करता है।</p>

तुर्की के ग्लासमेकर सिसेकैम के साथ मिलकर की गई तैयार

इस डिज़ाइन को तुर्की के ग्लासमेकर सिसेकैम के साथ सहयोग से तैयार किया गया है, जो ग्लास का उपयोग कम करके कार्बन उत्सर्जन को घटाने के डियाजियो के लक्ष्यों का समर्थन करता है।

Image credits: Twitter

बकार्डी: इंडियन टेस्ट के साथ ब्रीज़र्स

बकार्डी ने अपने लोकप्रिय ब्रीज़र्स को इंडियन टेस्ट में विस्तार किया है। नए फलों के फ्यूजन जैसे मैंगो पीच और तरबूज वेरिएंट को भारतीयों की पसंद के अनुरूप तैयार किया गया है।
 

Image credits: Twitter

मैकलन: दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की

मैकलन ने अपने 200 साल पूरे होने पर खास कलेक्शन पेश किया है, जिसमें 84 साल पुरानी व्हिस्की शामिल है। यह ब्रांड के समय और शिल्प स्किल का प्रतीक है। इसे केवल 200 बाॅटल में रखा गया है।
 

Image credits: Twitter

रामपुर: भारत की नई सिंगल माल्ट व्हिस्की

रेडिको खेतान लिमिटेड ने लंदन में आयोजित व्हिस्की शो में रामपुर जुगलबंदी #5 और #6 पेश की। ये सिंगल माल्ट व्हिस्की हिमालय में मेच्योर होती हैं और ग्लोबल मार्केट में अक्टूबर से आएगी।

Image credits: Twitter

UPI न्यू ट्रांजेक्शन लिमिट, जानें कब से क्या हो रहा है चेंज?

1 लाख किमी/घंटा स्पीड से धरती की तरफ बढ़ रहा Asteroid, कितना खतरा?

दुनिया की सबसे महंगी गाय कौन सी? कीमत इतनी आ जाएंगी 68 नई फॉर्चूनर

THAR से भी महंगी है PM मोदी के यहां पली गाय, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान