Utility News

UPI न्यू ट्रांजेक्शन लिमिट, जानें कब से क्या हो रहा है चेंज?

Image credits: FREEPIK

UPI के ट्रांजेक्शन लिमिट का नया रूल कब से होगा लागू?

NPCI ने UPI के ट्रांजेक्शन लिमिट 5 लाख रुपये तक बढ़ाई, जिससे अब यूजर्स कुछ सेक्टर का पेमेंट आसानी से कर सकेंगे। नई लिमिट कल 16 सितंबर 2024 से लागू होगी। आइए जानते हैं डिटेल में। 

Image credits: FREEPIK

NPCI ने बढ़ाई UPI ट्रांजेक्शन लिमिट

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है।

 

Image credits: FREEPIK

किस सेक्टर के पेमेंट पर होगी ये यूपीआई लिमिट?

यह नई लिमिट विशेष रूप से टैक्स पेमेंट, एजूकेशन इंस्टीट्यूट फीस, मेडिकल बिल, और RBI रिटेल डायरेक्ट प्लान में इन्वेस्ट के लिए लागू होगी।

 

Image credits: FREEPIK

NPCI ने बताई कुछ कैटेगरी में लिमिट बढ़ाने की वजह

NPCI की ओर से 24 अगस्त को जारी लेटर में कहा गया है कि UPI एक लोकप्रिय पेमेंट माध्यम के रूप में उभर रहा है, इसलिए कुछ कैटेगरी के लिए इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाना जरूरी हो गया है।
 

Image credits: FREEPIK

इस कैटेगरी कोड वाली फार्मोँ की भी बढ़ाई गई लिमिट

नए नियमों के तहत मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) 9311 के तहत आने वाली फर्मों के लिए UPI ट्राजेक्शन लिमिट अब 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जो कि टैक्स पेमेंट रिलेटेड है।

 

Image credits: FREEPIK

इस बदलाव से यूजर्स को क्या होगा फायदा?

यह परिवर्तन यूजर्स को टैक्स पेमेंट के लिए मैक्सिमम सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है।
 

Image credits: FREEPIK

व्यापारियों को फॉलों करने होंगे ये रूल

NPCI ने यह भी सुनिश्चित किया है कि 16 सितंबर 2024 से सभी बैंक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और UPI ऐप बढ़ी हुई लिमिट को लागू करें। साथ ही व्यापारियों को MCC 9311 रूल का पालन जरूरी होगा।
 

Image credits: FREEPIK

16 सितंबर से 5 लाख रुपए तक कर पाएंगे यूपीआई से ट्रांजेक्शन

इस बदलाव के बाद 16 सितंबर 2024 से लोग 5 लाख रुपये तक के UPI ट्रांजेक्शन का यूज कर विभिन्न पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि यह लिमिट केवल वेरीफाई बिजिनेसमैन और बैंकों द्वारा समर्थित होगी।

 

 

Image credits: FREEPIK

पीयर-टू-पीयर पेमेंट के लिए कितनी हे UPI लिमिट?

 यूजर्स अपने बैंक और UPI ऐप से चेक कर ले कि वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं या नहीं। इस समय पीयर-टू-पीयर पेमेंट के लिए UPI लिमिट 1 लाख है।  

Image credits: FREEPIK

1 लाख किमी/घंटा स्पीड से धरती की तरफ बढ़ रहा Asteroid, कितना खतरा?

दुनिया की सबसे महंगी गाय कौन सी? कीमत इतनी आ जाएंगी 68 नई फॉर्चूनर

THAR से भी महंगी है PM मोदी के यहां पली गाय, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान

BSNL 4G और 5G सिम एक्टिव करने के आसान स्टेप्स, जानें कैसे करें सेटअप