Utility News
प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर पाली गई पुंगनूर गाय की कीमत 25 लाख रुपये तक होती है। जानें इस खास नस्ल की गाय की कीमत, गुण और इसकी हाई क्वालिटी वाले दूध के बारे में जानकारी।
पुंगनूर गायें आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पुंगनूर क्षेत्र की मूल निवासी हैं और अपनी छोटी कद-काठी और हाई क्वालिटी वाले दूध के लिए जानी जाती हैं।
ये गायें 70 से 90 सेमी (ढाई से तीन फीट) तक लंबी होती हैं और उनका वजन लगभग 200 किग्रा. होता है। इन्हें उनके छोटे सींग और आकर्षक रूप के कारण भी पहचाना जाता है।
इस नस्ल की गायों की कीमत 1 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक होती है। इन गायों की कीमत उम्र और शुद्धता पर निर्भर करती है। संख्या कम होने की वजह से इनकी कीमत ज्यादा होती है
इनका दूध कम वसा और अधिक प्रोटीन से भरपूर होता है, जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए आदर्श माना जाता है।
इनका खास गुण ये भी है कि ये दिन में 2 से 6 लीटर दूध देती हैं, जो इन्हें आर्थिक रूप से लाभकारी बनाता है। अब उन्हें ज्यादातर मिल्क प्रोडक्शन के लिए पाला जाता है।
इन गायों की कीमत उनकी उम्र और रंग के आधार पर इनकी कीमत तय होती है। इनको सोने की खान माना जाता है, क्योंकि उनका दूध, गोबर और अन्य प्रोडक्ट बहुत उपयोगी होते हैं।
पुंगनूर गाय 4 रंगों सफेद, भूरा, काला और ग्रे में पाई जाती हैं। इनका दूध प्रोटीन से भरपूर और कम फैट वाला होता है। इन्हें हरी घास, मक्का, पुआल और चोकर चारे के रूप में दिया जाता है।