दुनिया की सबसे महंगी गाय कौन सी? कीमत इतनी आ जाएंगी 68 नई फॉर्चूनर
Image credits: Social Media
दुनिया की सबसे महंगी गाय: वियाटिना 19
क्या आपने सुना है कि एक गाय की कीमत 68 नई फॉर्चूनर के बराबर हो सकती है? ब्राजील की वियाटिना 19 नाम की गाय की कीमत लगभग 4.1 मिलियन डॉलर (34,19,23,600 रुपए) है।
Image credits: Social Media
सख्त सुरक्षा के इंतजाम
वियाटिना 19 की सुरक्षा के लिए ब्राजील में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।
Image credits: Social Media
भारत आने वाली है ये गाय
वियाटिना 19 के अंडे भारत आने वाले हैं। भारतीय डेयरी उद्योग इस अवसर का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है ताकि नई प्रजाति की गायों की ब्रीडिंग की जा सके।
Image credits: Social Media
दुनिया का सबसे बड़ा डेयरी उत्पादक देश है ब्राजील
ब्राजील, जो कि विश्व का सबसे बड़ा बीफ उत्पादक और डेयरी उत्पादक देश है, वियाटिना 19 के अंडों का निर्यात पूरी दुनिया में करने की योजना बना रहा है।
Image credits: Pinterest
'मू-जेनिक्स' क्लोनिंग तकनीक से विकसित
वियाटिना 19 को पैदा करने के लिए 'मू-जेनिक्स' पद्धति का प्रयोग किया गया है, जिसमें सरोगेट गायों में विशेष भ्रूण प्रत्यारोपित करके क्लोनिंग की गई है।
Image credits: Social Media
गाय लेने की होड़
वियाटिना 19 के प्री-ओवम अंडे खरीदने के लिए कई देशों में होड़ लगी हुई है। भारत में इस गाय के अंडों का आना एक नई ब्रीड के साथ गोवंश को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।