Utility News

देश के डाकघरों की हालत को लेकर सरकार की मंशा सुन चौंक जाएंगे आप

Image credits: Facebook

पोस्ट ऑफिसों में जान फूंकने की कोशिश में है सरकार

काफी लंबे समय से अपना रिलेवेंस खो रहे पोस्ट आफिसों में नई जान फूंकने के लिए गर्वनमेंट एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। सरकार डाकघर को शानदार सर्विस इंस्टीट्यूशन बनाना चाहती है। 

Image credits: Facebook

पीएम मोदी लगातार कर रहे हैं कोशिश

वर्ष 2014 में केंद्र की सत्ता संभालने के पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने भारतीय डाकघरों को बैंकों में बदलने के लिए पिछले 10 सालों से लगातार प्रयास कर रही है। 
 

Image credits: Facebook

एक समय बंद हो चुके थे 660 पोस्ट ऑफिस

देश में डाकघरों के विस्तार को देखें तो वर्ष 2004 से लेकर साल 2014 के बीच अलग- अलग राज्यों में 660 पोस्ट आफिस बंद किए जा चुके थे।

 

Image credits: Facebook

पिछले 10 साल में खुल गए 5,000 पोस्ट ऑफिस

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद साल 2014 से 2024 के बीच यानि करीब 10 सालों में 5,000 नए पोस्ट आफिस खोले गए और तकरीबन 5746  नए डाकघर खुलने के प्रॉसेस में हैं। 

Image credits: Facebook

10 साल में डाकघरों में खुल चुके हैं 3 करोड़ SSS एकाउंट

इन 10 सालों में पोस्ट आफिसों में तीन करोड़ से ज्यादा सुकन्या समृद्धि एकाउंट खोले गए हैं। इन एकाउंट्स में 1 लाख 41 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम जमा की जा चुकी है। 
 

Image credits: Facebook

देश के किसी कोने से एक्सपोर्ट कर सकते हैं सामान

सेंट्रल कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के अनुसार डाकघर सेवा एक ऐसी सुविधा है, जिसमें देश के दूरदराज इलाके का कोई भी व्यक्ति अपने सामान का एक्सपोर्ट दुनिया में कहीं भी कर सकता है।

Image credits: Facebook

खोले जा चुके हैं डाक एक्सपोर्ट सेंटर

वर्तमान में 867 डाक एक्सपोर्ट सेंटर खोले गए हैं। इन सेंटरों से करीब 60 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का एक्सपोर्ट हो चुका है।

Image credits: Facebook

डाकघरों को बैंक में बदलने की तैयारी

नए एक्ट को लाने का मुख्य उद्देश्य डाकघरों को लेटर सर्विस से सर्विस प्रोवाइडर बनाने और डाकखानों को बैंकों में तब्दील करने का है।

Image credits: Facebook

न्यू डाकघर एक्ट लागू होने से बदल जाएंगे पोस्ट ऑफिस के ये 7 नियम

कहां होगी बारिश-कब गिरेगी आकाशीय बिजली,जानने के लिए डाउनलोड करें ये एप

महिलाओं को लखपति बना रही सरकार! बस कर लें ये जरूरी काम

मिडिल क्लास के लिए क्या होगा Tax रिलीफ, जानें मोदी सरकार की प्लानिंग