Utility News

पाकिस्तान में भी चलते हैं Jio-Airtel के सिम? जानें यहां कौन है बादशाह

Image credits: freepik

भारत में टेलीकॉम सेक्टर Jio-Airtel का दबदबा

देश के टेलीकॉम सेक्टर में ज्यादातर लोग जियो-एयरटेल का सिम यूज करते हैं। वहीं तीसरी कपनी VI है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है भारत की तरह पाकिस्तानी किस सिम का यूज करते होंगे?

Image credits: Wikipedia

कौन से सिम कार्ड का यूज करते पाकिस्तानी

पाकिस्तान में एयरटेल जियो का नामोनिशान भी नहीं है। वहां पर ज्यादार लोग Jazz-Zong,टेलीनॉर SCOM और Ufone सिमकार्ड का यूज करते  हैं।
 

Image credits: Freepik

भारत में जियो तो पाकिस्तान में Jazz का दबदबा

 

जिस तरह भारत में 43 करोड़ लोग जियो सिम का यूज करते हैं तो पाकिस्तान में सबसे ज्यादा उपभोक्ता Jazz सिम के है। ये संख्या लगभग 7.4 करोड़ के आसपास है। 
 

Image credits: Social Media

टेलीनॉर और Zong भी रेस में

वहीं जैज के अलावा पाकिस्तान में टेलीनॉर के 4.9 करोड़, Zong के 4.6 करोड़ और Ufone,SCOM के 2.3 करोड़ औऱ 1.6 करोड़ यूजर हैं।
 

Image credits: google

PMCL करता Jazz से बिजनेस

PMCL यानी पाकिस्तान मोबाइल कम्युनिकेशन लिमिटेड ही Jazz से बिजनेस करता है और लोगों को इंटरनेट सेवा प्रदान करता है। ये Mobilink-Warid Pakistan के विलय होने पर बना था।
 

Image credits: Freepik

पाकिस्तान में मिलता भारत से सस्ता इंटरनेट

पाकिस्तान में भारत से सस्ता डाटा मिलता है। जहां मोबाइल डेटा की कीमत केवल 0.12 डॉलर यानी 9.96 रुपए है। जबकि भारत में इंटरनेट  की कीमत 0.16 डॉलर यानी 13.30 रुपए है।

Image credits: Freepik

इजरायल में मिलता सबसे सस्ता इंटरनेट

वहीं सबसे सस्ता इंटरनेट इजरायल में मिलता है। वहां के लोगों को 1 जीबी डेटा के लिए केवल 0.02 डॉलर यानी  1.66 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। वहीं इटली में भी डेटा की दरें भारत से कम है। 
 

Image credits: Social media

Gold Silver Price Today: सोने से ज्यादा चांदी के तेवर,हुई 86000 के पार

क्‍या Covaxin के भी साइड इफेक्ट्स? स्टडी रिपोर्ट में हुए ये खुलासे

हीटवेव के साथ लू की चेतावनी,इन राज्यों में अभी और सताएगी गर्मी

कभी थे अरबों के मालिक,अब मौत की लगा रहे गुहार,ऐसा हो गया हाल