Utility News

ये हैं F&O स्टॉक के टाॅप 9 ट्रेडिंग आइडिया, RIL, ITC हैं शामिल

Image credits: iSTOCK

क्या है आज शेयर मार्केट का हाल?

Share Market Today: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से मंगलवार 20 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को निफ्टी फ्यूचर 24,590 के स्तर पर स्थिर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK

एक्सपर्ट्स ने शाॅर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए दिया क्या सुझाव?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि और बढ़त के लिए निफ्टी को 24,500 के स्तर से ऊपर बने रहना चाहिए।एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए कैश और F&O बास्केट से कुछ स्टॉक्स की सिफारिश की है।

Image credits: iSTOCK

किन एक्सपर्ट्स ने की इन शेयरों में निवेश की सिफारिश

ICICI सिक्योरिटीज के टेक्नोलॉजी हेड धर्मेश शाह, मार्केट एक्सपर्ट कुणाल बोथरा और स्वतंत्र तकनीकी विश्लेषक  नूरेश मेरानी ने  ने इन 9 शेयरों में निवेश करने का सुझाव दिया है।

 

 

Image credits: iSTOCK

1. RIL


लक्ष्य 3130 रुपये | स्टॉप लॉस 2874 रुपये

 

Image credits: iSTOCK

2. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)

लक्ष्य 1675 रुपये | स्टॉप लॉस 1538 रुपये

 

Image credits: iSTOCK

3. गेल (GAIL)

लक्ष्य 252 रुपये | स्टॉप लॉस 230 रुपये

 

Image credits: iSTOCK

4. श्रीराम फाइनेंस(Shriram Finance)

लक्ष्य 3200 रुपये | स्टॉप लॉस 2966 रुपये

 

Image credits: iSTOCK

5. हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper)

लक्ष्य 344 रुपये | स्टॉप लॉस 310 रुपये

 

Image credits: iSTOCK

6. PCBL

लक्ष्य 440 रुपये | स्टॉप लॉस 402 रुपये

 

Image credits: iSTOCK

7. HCL टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies)

लक्ष्य 1780 रुपये | स्टॉप लॉस 1650 रुपये

 

Image credits: iSTOCK

8. ITC

लक्ष्य 550 रुपये | स्टॉप लॉस 490 रुपये

 

Image credits: iSTOCK

9. कीस्टोन रियलटर्स (Keystone Realtors)

लक्ष्य 900 रुपये | स्टॉप लॉस 730 रुपये

Image credits: iSTOCK
Find Next One