Utility News
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 17 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है। आइए बताते हैं कि 18वीं किस्त कब तक जारी हो सकती है।
भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है। इनमें से कई योजनाएं किसानों के लिए भी हैं, जिनमें PM किसान सम्मान निधि एक प्रमुख स्कीम है।
भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत सरकार किसानों के हितों का खास ख्याल रखती है। इसीलिए सरकार समय-समय पर किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती रहती है।
साल 2019 में भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजना शुरू की थी। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना था।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देती है।
यह रकम सरकार किसानों को हर 4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अब तक इस स्कीम के तहत 17 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं।
अब सभी लाभार्थी किसानों को योजना की 18वीं किस्त का इंतजार है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 18वीं किस्त सितंबर लास्ट और अक्टूबर फर्स्ट वीक में जारी की जा सकती है।
PM मोदी ने जुलाई महीने में योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। अब जुलाई के बाद चौथा महीना अक्टूबर में होगा। वैसे जुलाई वाली किस्त मई में ट्रांसफर होनी थी, जो चुनाव की वजह से टल गई थी।
किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ई-केवाईसी करवाना होगा. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर OTP बेस्ड E-KYC कर सकते हैं।