Utility News

Wow! ये कंपनी 895 रुपये में दे रही 11 महीने की वैलिडिटी और OTT एक्सेस

Image credits: iSTOCK

Jio का 895 रुपये का लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान

Jio का 895 रुपये का लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी, 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ आता है। जानें इस प्लान के फायदे और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स।

Image credits: iSTOCK

895 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान

इन सभी सुविधाओं के साथ ही पहले बताए गए Jio Anniversary Offer के तहत आपको एक्स्ट्रा डेटा, OTT एक्सेस और वाउचर फ्री में मिलेंगे। इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

 


 

Image credits: iSTOCK

11 महीने से ज्यादा की मिलेगी वैलिडिटी

Jio कंपनी 28 दिनों की 12 साइकिल की वैलिडिटी देती है यानी आपको 11 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलेगी।

 

Image credits: iSTOCK

कुल कितना डेटा मिलता है?

Jio का यह प्लान 24GB डेटा के साथ आता है। यह डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा। कंपनी आपको हर 28 दिन में 2GB डेटा ऑफर करेगी।

Image credits: iSTOCK

अनलिमिटेड कालिंग संग मिलता है OTT का भी लाभ

Jio के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 50 SMS देती है। ये SMS आपको हर 28 दिन में मिलेंगे। JioTV, JioCinema और Jio Cloud का एक्सेस भी दिया जा रहा है। 

Image credits: iSTOCK

किसके लिए है ये प्लान?

ध्यान रहे कि इस प्लान में आपको इन प्लैटफॉर्म का प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा। यह प्लान JioPhone यूजर्स के लिए है। अगर आप सामान्य Jio यूजर हैं तो आप इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते।

 

Image credits: iSTOCK

इसमें क्या मिलता है?

ऐसे में आपको 1899 रुपये खर्च करने होंगे। यह स्टैंडर्ड यूजर्स के लिए प्लान है। इसमें 336 दिनों की वैलिडिटी, 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS के साथ OTT का एक्सेस भी मिलेगा। 

 

Image credits: iSTOCK

लेबनान पेजर अटैक: जानिए 10 बड़े सवालों के जवाब

क्या मोबाइल को भी पेजर की तरह हैक करके हो सकता है बड़ा धमाका?

क्या है पेजर, कैसे काम करता है, क्या ब्लास्ट संभव?

आतिशी को दिल्ली सीएम बनने पर क्या सुविधाएं, जानें डिटेल में