Hindi

लेबनान पेजर अटैक: जानिए 10 बड़े सवालों के जवाब

Hindi

हजारों पेजर्स कैसे फट गए?

पेजर साधारण रेडियो डिवाइसेस होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें छुपाए गए विस्फोटकों को RFID जैसी तकनीक से दूर से ट्रिगर किया गया, जो आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध का हिस्सा है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या इससे पहले ऐसा हमला हुआ है?

यह पहला मौका है जब पेजर ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल किए गए। इससे पहले मिसाइल सिस्टम में इजरायल ने स्टक्सनेट सॉफ्टवेयर का उपयोग किया था, लेकिन पेजर ब्लास्ट पहली बार हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

हिजबुल्लाह पेजर्स से कैसे करता है संपर्क?

हिजबुल्लाह के लड़ाके पेजर का उपयोग करते हैं क्योंकि ये स्मार्टफोन से अधिक सुरक्षित माने जाते हैं। इनमें मोटोरोला LX2 और गोल्ड अपोलो AR924 जैसे पेजर्स शामिल हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हिजबुल्लाह का पेजर्स पर भरोसा क्यों है?

1980 के दशक से ही हिजबुल्लाह ने पेजर्स और फाइबर नेटवर्क जैसी पुरानी तकनीकों का उपयोग करना शुरू किया, ताकि इनका इंटरसेप्शन न हो सके।

Image credits: freepik
Hindi

इजरायल ने हिजबुल्लाह के पेजर्स को कैसे हैक किया?

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और इंसानी खुफिया नेटवर्क की मदद से पेजर सिस्टम में घुसपैठ की और विस्फोटक तैयार किए।

Image credits: freepik
Hindi

क्या इजरायल जानता था कि ये पेजर्स हिजबुल्लाह के पास जाएंगे?

इजरायल ने इंसानी खुफिया नेटवर्क और संचार की निगरानी करके पेजर सप्लाई चेन को ट्रैक किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पास पहुंचे।

Image credits: freepik
Hindi

क्या चुनिंदा पेजर्स को बनाया गया निशाना?

इजरायल ने हिजबुल्लाह के संचार नेटवर्क का गहन अध्ययन किया और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पेजर्स को टारगेट किया।

Image credits: freepik
Hindi

हिजबुल्लाह मोबाइल फोन क्यों नहीं करता इस्तेमाल?

मोबाइल फोन की ट्रैकिंग आसान होती है, इसलिए हिजबुल्लाह ने सुरक्षित संचार के लिए पेजर को प्राथमिकता दी, जो ट्रैक और हैक करना कठिन होता है।
 

Image credits: freepik
Hindi

क्या आज की तकनीक से पेजर ब्लास्ट संभव है?

पेजर्स जैसे यंत्रों में विस्फोटक छिपाकर उन्हें दूर से ट्रिगर किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बेहद जटिल योजना और सही जानकारी की जरूरत होती है।
 

Image credits: freepik
Hindi

क्या पहले कभी मोबाइल से ऐसा हमला हुआ है?

आतंकवादी समूहों ने कई बार मोबाइल का इस्तेमाल हमलों के लिए किया है, लेकिन मोसाद जैसी खुफिया एजेंसी द्वारा पेजर अटैक एक अनोखी घटना है।
 

Image credits: freepik

क्या मोबाइल को भी पेजर की तरह हैक करके हो सकता है बड़ा धमाका?

क्या है पेजर, कैसे काम करता है, क्या ब्लास्ट संभव?

आतिशी को दिल्ली सीएम बनने पर क्या सुविधाएं, जानें डिटेल में

टोल टैक्स बचाने का अनोखा नियम, जानें कैसे करें पहला टोल फ्री