Isha Ambani नहीं बिजनेस में बड़ा नाम हैं इन अरबपतियों की बेटियां
Image credits: insta
बिजनेस जगत में ईशा अंबानी बड़ा नाम
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बिजनेस जगत में बड़ा नाम है। वह पिता की विरासत बखूबी निभा रही हैं लेकिन ईशा के अलावा भी ऐसी कई नामी लड़कियां हैं जो बिजनेस में सक्रिय हैं।
Image credits: insta
अनन्या बिड़ला
Aditya Birla Group के चेयरमैन कुमार मंगलम की बेटी अनन्या बिड़ला, एंटरप्रेन्योर,म्यूजिशियन और मेंटल हेल्थ एडवोकेट हैं। उन्होंने Svatantra Microfin की स्थापना की है।
Image credits: insta
दिव्या और आलिका महिंद्रा
आनंद महिंद्रा की बेटियां दिव्या और आलिका भी बिजनेस वर्ल्ड में सक्रिय हैं। दिव्या महिंद्रा ग्रुप के वेंचर और लग्जरी रिजॉर्ट में सक्रिय है।
Image credits: insta
रोशनी नादर
अरबपति शिव नादर की बेटी रोशनी नादर HCL टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन हैं। शिव नादर फाउंडेशन के जरिए वह सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं।
Image credits: insta
राधा कपूर
यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर की बेटी राधा कपूर एक प्रभावशाली उद्यमी और ISDI and DOIT क्रिएशन्स की संस्थापक हैं, जो डिजाइन और इनोवेशन पर फोकस करती है।
Image credits: insta
अश्नी बियानी
फ्यूचर ग्रुप के मालिक किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियानी Future Group की एमडी रह चुकी हैं। उन्होंने फैशन-फर्स्ट डिटर्जेंट 'Voom' भी लॉन्च किया है।
Image credits: insta
पिया सिंह
DLF Limited के चेयरपर्सन केपी सिंह की बेटी पिया सिंह,वह कंपनी की रिटेल और कॉर्मिशियल रियल स्टेट भाग संभाल रही हैं।