Utility News
दिल्ली,उत्तर प्रदेश,राजस्थान समेत कई राज्यों में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मंगलवार को तापमान 41 डिग्री के पार कर गया। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हीटवेव की चेतावनी दी है।
गर्मी से उत्तर प्रदेश में भी हाहाकार मचा है। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार है। वहीं एक दिनों में लोगों को भीषण गर्मी सहनी पड़ सकती है।
यूपी में 42 डिग्री तापमान के साथ आगरा सबसे गर्म रहा। वहीं हमीरपुर 41 डिग्री और लखनऊ-कानपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
राजस्थान के कई शहरों में गर्मी कड़े तेवर दिखा रही है। पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव है। जोधपुर में तापमान 43.2 डिग्री, बीकानेर में 42,धौलपुर 42.5 तो चुरू में 42.4 डिग्री रहा।
देश में सबसे गर्म शहर राजस्थान का कोटा रहा। जहां बीते दिन तापमान 43.3 डिग्री रहा। IMD राजस्थान के कई शहरों में भीषण हीटवेव की चेतावनी दी है।
एक तरफ उत्तर भारत गर्मी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ IMD ने तमिलनाडु-पुडूचेरी-केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं एमपी और महाराष्ट्र में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आने वाले 3-4 दिनों तक दोनों राज्यों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है।