Utility News

जानें किस राज्य में 2 रुपए और महंगा हुआ दूध, क्या हैं ताजा रेट

Image credits: FREEPIK

KNF ने बढ़ाए दूध के रेट

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने 26 जून 2024 से नंदिनी दूध के रेट में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। हालांकि नई कीमत के तहत कस्टमर को प्रति पाउच 50 ML एक्स्ट्रा दूध मिलेगा।

Image credits: FREEPIK

नंदिनी दूध की नई कीमत

रेट रिवाईज होने के बाद नंदिनी टोन्ड दूध, सबसे इकोनॉमी वर्जन, अब 1050 ML के लिए 44 रुपये का होगा, जबकि 1000 ML के लिए मौजूदा कीमत 42 रुपये है।
 

Image credits: FREEPIK

KMF अध्यक्ष ने क्या कहा?

KMF अध्यक्ष भीमा नाइक ने बताया कि सभी दूध वेरिएंट के रेट 2 रुपये बढ़ाए गए हैं।यह दूध प्रोडक्शन में 15% की वृद्धि के कारण हुआ है। अब हमारे दोनों पाउच में 550 ML और 1050 ML दूध होगा।

Image credits: FREEPIK

एक साल में दूसरी बार बढ़े दूध के रेट

नंदिनी मिल्क की एक साल से भी कम समय में दूसरी बार रेट बढ़ाया गया है, क्योंकि KMF ने पहले जुलाई 2023 में नंदिनी दूध के रेट में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।

Image credits: FREEPIK

कर्नाटक में प्रति दिन दूध प्रोडक्शन कितना है?

KMF के अनुसार कर्नाटक का दूध प्रोडक्शन प्रतिदिन एक करोड़ लीटर तक पहुंचने के लिए तैयार है। 

Image credits: FREEPIK

मिल्क प्रोडक्शन में कर्नाटक का देश में स्थान

कर्नाटक भारत में दूसरा और दक्षिण भारत में सबसे अधिक दूध उत्पादने में पहले स्थान पर है। 

Image credits: FREEPIK

कितने किसान KMF को दूध बेचते हैं?

बयान में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि लगभग 27 लाख किसान KMF को दूध की आपूर्ति करते हैं।

Image credits: FREEPIK

अन्य राज्यों के साथ कीमत की तुलना

नंदिनी दूध के रेट में बढ़ोत्तरी के बावजूद कर्नाटक में दूध की कीमतें केरल में 52 रुपये प्रति लीटर ( गुजरात में 56 रुपये प्रति लीटर) की तुलना में कम हैं।

 

Image credits: FREEPIK

1 जुलाई से बदलने जा रहे अरेस्टिंग से कस्टडी तक के रूल, जानें क्या-क्या

ट्रेन में यात्रा के दौरान TTE मांगे पैसे,तो कहां और कैसे करें कंप्लेन?

म्यूचुअल फंड से बेस्ट कैसे है ETF में इन्वेस्ट, ये हैं 7 मेन Reason

ETF में इन्वेस्टमेंट के लिए फॉलों करें ये रूल, हो जाएंगे मालामाल