Utility News
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने 26 जून 2024 से नंदिनी दूध के रेट में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। हालांकि नई कीमत के तहत कस्टमर को प्रति पाउच 50 ML एक्स्ट्रा दूध मिलेगा।
रेट रिवाईज होने के बाद नंदिनी टोन्ड दूध, सबसे इकोनॉमी वर्जन, अब 1050 ML के लिए 44 रुपये का होगा, जबकि 1000 ML के लिए मौजूदा कीमत 42 रुपये है।
KMF अध्यक्ष भीमा नाइक ने बताया कि सभी दूध वेरिएंट के रेट 2 रुपये बढ़ाए गए हैं।यह दूध प्रोडक्शन में 15% की वृद्धि के कारण हुआ है। अब हमारे दोनों पाउच में 550 ML और 1050 ML दूध होगा।
नंदिनी मिल्क की एक साल से भी कम समय में दूसरी बार रेट बढ़ाया गया है, क्योंकि KMF ने पहले जुलाई 2023 में नंदिनी दूध के रेट में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।
KMF के अनुसार कर्नाटक का दूध प्रोडक्शन प्रतिदिन एक करोड़ लीटर तक पहुंचने के लिए तैयार है।
कर्नाटक भारत में दूसरा और दक्षिण भारत में सबसे अधिक दूध उत्पादने में पहले स्थान पर है।
बयान में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि लगभग 27 लाख किसान KMF को दूध की आपूर्ति करते हैं।
नंदिनी दूध के रेट में बढ़ोत्तरी के बावजूद कर्नाटक में दूध की कीमतें केरल में 52 रुपये प्रति लीटर ( गुजरात में 56 रुपये प्रति लीटर) की तुलना में कम हैं।