Utility News
शिंकानसेन, जो अपनी तेज़ गति के लिए जानी जाती है, उसने शुरुआत में एक चुनौती का सामना किया।
ट्रेन सुरंग से निकलते समय ज़बरदस्त शोर उत्पन्न करती थी, जिससे यात्रियों और आसपास के लोगों को परेशानी होती थी।
क्या आप जानते हैं बुलेट ट्रेन की डिजाइन की प्रेरणा एआई या कंप्यूटर से नहीं, बल्कि नेचर से मिली।
इंजीनियरों ने किंगफिशर पक्षी से प्रेरणा ली, जो बड़ी आसानी से पानी में बिना शोर के गोता लगाता है।
किंगफिशर की चोंच की संरचना ने बुलेट ट्रेन की हेड के लिए नया डिज़ाइन दिया, जिससे शोर कम हुआ।
इस डिजाइन ने ट्रेन की स्पीड और एफिशिएंसी को और बढ़ा दिया।
किंगफिशर की चोंच ने बुलेट ट्रेन के सफर को नया आयाम दिया। मानव ने नेचर से सीखकर नयी टेक्नोलॉजी को स्वीकारा, जो आज सफल रूप में काम कर रही है।