पतंग उड़ाने के शौक में न करें ये गलतियां, हो सकती है जेल

Utility News

पतंग उड़ाने के शौक में न करें ये गलतियां, हो सकती है जेल

Image credits: freepik@32dipeshmodel
<p>मकर संक्रांति और 15 अगस्त जैसे मौकों पर पतंग उड़ाना खुशी का प्रतीक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, पतंग उड़ाने पर भी कानून लागू होता है?</p>

फेस्टिवल पर पतंग उड़ाना खुशी का प्रतीक

मकर संक्रांति और 15 अगस्त जैसे मौकों पर पतंग उड़ाना खुशी का प्रतीक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, पतंग उड़ाने पर भी कानून लागू होता है?

Image credits: freepik
<p>पतंग उड़ाना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन इसे सही तरीके और कानून के अनुसार न करने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।</p>

क्या पतंग उड़ाना गैरकानूनी है?

पतंग उड़ाना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन इसे सही तरीके और कानून के अनुसार न करने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

Image credits: Getty
<p>अगर आप 60 मीटर (200 फीट) से ऊंचाई पर पतंग उड़ाते हैं, तो इसके लिए DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से परमिशन लेना अनिवार्य है।<br />
 </p>

क्या कहता है भारतीय विमानन अधिनियम, 1934?

अगर आप 60 मीटर (200 फीट) से ऊंचाई पर पतंग उड़ाते हैं, तो इसके लिए DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से परमिशन लेना अनिवार्य है।
 

Image credits: Freepik

बिना अनुमति क्या होगा?

अगर बिना परमिशन 200 फीट से ऊंचाई तक पतंग उड़ाई गई, तो आपको 2 साल की जेल और 10 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।

Image credits: Gujarat Tourism

संवेदनशील इलाकों में पतंगबाजी पर बैन

हवाई अड्डों के आसपास के इलाकों में पतंग उड़ाना पूरी तरह बैन है। इससे हवाई जहाज से जुड़े हादसे होने का खतरा रहता है।

Image credits: social media

परमिशन कैसे लें?

DGCA से पतंग उड़ाने के लिए अनुमति प्राप्त करें। इसके लिए आवेदन और जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा।
 

Image credits: social media

नियमों का पालन क्यों जरूरी है?

पतंगबाजी का आनंद लेने के लिए सुरक्षा और कानूनों का पालन करना बेहद जरूरी है। यह न केवल आपकी बल्कि दूसरों की सुरक्षा करता है।

Image credits: Freepik

राशन कार्ड से नाम कट गया? जानें कैसे जोड़ सकते हैं दोबारा

बाबा रामदेव: इन 5 विवादों को लेकर चर्चा में रहें, अब जमानती वारंट क्यो

महाकुंभ 2025: ब्रांडिंग-मार्केटिंग में कितना खर्च रहीं दिग्गज कंपनियां

Who is Himani Mor: वो टेनिस प्लेयर जिसने जीता नीरज चोपड़ा का दिल