Utility News

OMG: यूपी के इस राजा की 3 पीढ़ियां हो चुकी है प्लेन क्रैश का शिकार

Image credits: Instagram

25 मई को है लोकसभा के छठे चरण का चुनाव

Loksabha Election 2024 Phase 6: देश की 18वीं लोकसभा के छठवें चरण का चुनाव कल यानि 25 मई को डाला जाएगा। शनिवार को देश की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।

Image credits: Instagram

राजा भैया ने ऐन वक्त पर सपा के समर्थन का ऐलान कर फंसाया पेंच

सबसे ज्यादा चर्चा पूर्वांचल की प्रयागराज, फूलपुर, मिर्जापुर और प्रतापगढ़  सीट को लेकर है। क्योकि यहां पर कुंडा विधायक राजा भैया ने ऐन वक्त पर सपा के समर्थन का ऐलान कर दिया।
 

Image credits: Instagram

बेती रियासत के इकलौते वारिस हैं राजा भैया

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया एवं कुंडा विधायक के साथ-साथ भदरी राजघराने के इकलौते वारिस राजा भैया का राजशाही ठाठ और शौक आज भी कम नहीं  हुआ हैं।

 

Image credits: Instagram

एक इंटरव्यू में शेयर किया था अनोखा किस्सा

घुड़सवारी, शूटिंग संग माइक्रो एयरक्राफ्ट उड़ाने की हॉबी उन्हें विरासत में मिली है। राजा भैया ने एक इंटरव्यू में अपने राजघराने की एक यूनिक स्टोरी शेयर की थी, जो अब चर्चा में है।

 

Image credits: Instagram

बेती राजमहल में रहता है राजाभैया का परिवार

कुंडा के बेती महल में अपने परिवार के साथ रहने वाले राजाभैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह ने बताया था कि उनके राजघराने की 3 पीढ़ी प्लेन क्रैश का शिकार हो चुकी हैं। 

 

Image credits: Instagram

ग्रैंड फादर ने बनाया था अवध फ्लाईंग क्लब

कुंडा विधायक राजा भैया के मुताबिक आजादी के पहले हिंद फ्लाइंग क्लब और अवध फ्लाइंग क्लब ग्रैंड फादर ने स्थापित किया था। इसी स्थान पर आज अमौसी एयरपोर्ट है।

 

Image credits: Instagram

आजादी के बाद ग्रैंड फादर ने एयर क्राफ्ट से बांटे थे पंफ्लेट

राजा भैया के अनुसार जब देश आजाद हुआ था तब उनके दादा ने एयरक्राफ्ट से ही पंफ्लेट ड्रॉप कर ग्रामीणों को ध्वजारोहण के लिए एक जगह इकट्ठा किया था।

 

Image credits: Instagram

तीन पीढ़ी ने ले रखी हैं एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग

राजाभैया के दादा-दादी और पिता राजा उदय प्रताप सिंह वेल कंप्लीट ट्रेंड पायलट रहे हैं। खुद राजा भैया ने भी माइक्रो एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग ले रखी हैं।

 

Image credits: Instagram

ग्रैंड फादर, फादर और खुद राजा भैया का एयरक्राफ्ट हो चुका है क्रैश

राजा भैया के राजघराने की तीन पीढ़ी का एयरक्राफ्ट क्रैश हो चुका है। उनके दादा, पिता और वह खुद एयरक्राफ्ट क्रैश के शिकार हो चुके हैं।

Image credits: Instagram

तीनों बार बाल-बाल बची थी तीनों लोगों की जान

राजा भैया के अनुसार यह भी एक यूनीक हिस्ट्री है कि तीनों बार प्लेन क्रैश में किसी की जान नहीं गई। हां चोट जरूर आईं थीं।

Image credits: Instagram

राजा भैया ने माना कि एंडवचेर्स स्टपोर्ट्स में खतरा रहता है

उनका कहना था कि एंडवचेर्स स्टपोर्ट्स में जान का खतरा रहता है, लेकिन एडवेंचर का मतलब ही है साहसिक काम, इसलिए खतरा मोल लेना पड़ता है। 

 

 

Image credits: Instagram

नीता अंबानी करती हैं इस दूध का सेवन ! हजारों में हैं कीमत

इन देशों में पूरी कमाई पर होता जनता का हक,सरकार नहीं लेती 1रुपया Tax

Share Market में इन शेयरों की मची धूम-दूसरे दिन भी इन पर बरस रहे पैसे

हेलमेट खरीदते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान वर्ना पड़ेगा पछताना