इन देशों में पूरी कमाई पर होता जनता का हक,सरकार नहीं लेती 1रुपया Tax
Hindi

इन देशों में पूरी कमाई पर होता जनता का हक,सरकार नहीं लेती 1रुपया Tax

Hindi

भारत-अमेरिका सहित कई देशों में टैक्स देना जरूरी

भारत से अमेरिका तक जनता से टैक्स लिया जाता है और यही सरकार की आय का सोर्स होता है। ये कर इनकम के हिसाब से लिया जाता है। वहीं दूसरी ओर दुनिया के कई देशों में टैक्स लेना मना हैं। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

जनता की कमाई पर जनता का हक

आज हम उन देशों के बारे में बताएंगे जहां पर जनता से कोई भी टैक्स नहीं लिया जाता।  और वे जितना भी कमाएं उसपर सारा हक लोगोंका होता है और पूरी कमाई उनके हाथ में आती है।
 

Image credits: pinterest
Hindi

द बहमास

पहले नंबर पर द बहमास का नाम आता है। यह देश जितना खूबसूरत है उतना ही दिलदार भी। यहां पर नागरिकों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता और उनकी सारी कमाई पर केवल जनता का हक होता है। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

संयुक्त अरब अमीरात

कच्चे तेल के लिए मशहूर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया में हाईटेक टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। यहां की अर्थव्यवस्था कच्चे तेल टिकी है फिर भी नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता।
 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रुनेई और बरहीन

इस्लामिक कंट्री ब्रुनेई साउथ ईस्ट एशिया का देश है। यहां के लोगों को भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। वही गल्फ कंट्री बरहीन भी अपने नागरिकों से किसी प्रकार का कर नहीं लेता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कतर और कुवैत

गल्फ कंट्री कुवैत कच्चे तेल-गैस भंडारण से अच्छी कमाई करता है  जिस वजह से लोगों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। है वही कतर में तेल का भंडारण है यहां भी इनकम टैक्स नहीं लगाया जाता।

Image credits: pinterest
Hindi

कैमन‌ आइसलैंड और ओमान

कैमन‌ आइसलैंड और ओमान इस लिस्ट में शामिल है जहां कच्चे तेल और गैस भंडारण से सरकार खर्च चलाती है और यहां के लोगों को किसी की तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है।
 

Image credits: pinterest
Hindi

मालदीव और सोमालिया

मालदीव्स पॉपुलर डेस्टिनेशन है।‌ हर साल लाखों पर्यटक यहां आते हैं यहां के नागरिकों को भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। सोमालिया में आर्थिक स्थिती ठीक ना होने से टैक्स नहीं लिया जाता। 

Image credits: pinterest

Share Market में इन शेयरों की मची धूम-दूसरे दिन भी इन पर बरस रहे पैसे

हेलमेट खरीदते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान वर्ना पड़ेगा पछताना

फ्लैट पड़े गोल्ड के दाम, मई महीने में अभी तक सबसे ज्यादा हुआ सस्ता

मार्केट के हीरो बनकर उभरे ये 10 शेयर, सेंसेक्स 75,000 के पार