Share Market में इन शेयरों की मची धूम-दूसरे दिन भी इन पर बरस रहे पैसे
Hindi

Share Market में इन शेयरों की मची धूम-दूसरे दिन भी इन पर बरस रहे पैसे

Nifty पहली बार 23000 के पार
Hindi

Nifty पहली बार 23000 के पार

Share Market दूसरे दिन हिस्ट्री क्रिएट करने की ओर है। निफ्टी पहली बार 23000 के पार कर गया, जबकि सेंसेक्‍स मार्केट के शुरुआती 15 मिनट में ही 75558 के नए शिखर को छू रहा है। 

Image credits: Freepik
ये शेयर भर रहे उड़ान
Hindi

ये शेयर भर रहे उड़ान

निफ्टी और सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई लेवल उड़ान में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक  बड़ा योगदान दे रहे हैं।

 

Image credits: Freepik
सुबह लाल निशान पर खुला था शेयर मार्केट
Hindi

सुबह लाल निशान पर खुला था शेयर मार्केट

24 मई 2024 को शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 82.59 अंक नीचे 75,335.45 के लेवल और निफ्टी 36.90अंकों की कमजोरी के साथ 22930 पर खुला था।

 

Image credits: Freepik
Hindi

गुरूवार से कायम है शेयर मार्केट में तेजी

गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी थी। सेंसेक्‍स 1200 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 75400 के पार जा पहुंचा था, जबकि निफ्टी 22993 के पर पहुंच गया था।
 

Image credits: Freepik
Hindi

निफ्टी 50 में करीब एक-तिहाई कंपनी ग्रीन जोन में

रिकॉर्ड के बाद मार्केट में मुनाफावसूली का दबाव बढ़ रहा है। निफ्टी 50 में करीब एक-तिहाई कंपनी ग्रीन जोन में है, जिसमें हिंडाल्को और L&T जैसी कंपनियों में तेजी है।

 

Image credits: Freepik
Hindi

वोडाफोन आईडिया के शेयर में 6 प्रतिशत की देरी

मिडकैप सेगमेंट सबसे ज्यादा वोडाफोन आइडिया के शेयर में 6% की तेजी देख रही है। बॉयकान के शेयर में भी तेजी है। स्मॉल कैप कैटेगरी में BDL के शेयर सबसे ज्यादा 12% ग्रोथ पर हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

बीएसई सेंसेक्‍स के 22 शेयरों में गिरावट

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में सिर्फ 8 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है, ज‍बकि 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्‍यादा गिरावट TCS के शेयरों में हुई है।

 

Image credits: Freepik
Hindi

L&T के स्‍टॉक में 1.20% की तेजी

TCS के शेयर 1% टूटकर 3857 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, वहीं सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी L&T के स्‍टॉक में 1.20 फीसदी की दिख रही है, जो 3629 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर  रहे हैं।

 

Image credits: Freepik
Hindi

1202 शेयरों में गिरावट जारी

1202 शेयरों में गिरावट पर हैं जबकि 101 शेयरों के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। 83 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं, जबकि 13 ने 52 सप्‍ताह का लो लेवल टच किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

54 शेयरों ने अपर सर्किट और 40 ने लोअर सर्किट टच किया

इसके अलावा 54 शेयरों ने अपर सर्किट और 40 ने लोअर सर्किट टच किया है। इस बीच शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं। 
 

Image credits: Freepik
Hindi

12 फीसदी तक चढ़े ये स्‍टॉक

फिनोलेक्‍स केबल के शेयर 12.28%  बढ़कर  1284 पर ट्रेड कर रहे हैं। JBM ऑटो 7% चढ़ा है। कोचिन शिपयार्ड में 5% और वोडाफोन आइडिया में 7% से ज्‍यादा का उछाल आया है।

 

 

Image credits: Freepik

हेलमेट खरीदते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान वर्ना पड़ेगा पछताना

फ्लैट पड़े गोल्ड के दाम, मई महीने में अभी तक सबसे ज्यादा हुआ सस्ता

मार्केट के हीरो बनकर उभरे ये 10 शेयर, सेंसेक्स 75,000 के पार

भारत के इस 'लाल' का अमेरिका में डंका, सैलरी जुकरबर्ग,पिचाई से ज्यादा!