महाकुंभ 2025: नागा साधु ठंड में कैसे रहते हैं? जानें उनके अद्भुत रहस्य
Hindi

महाकुंभ 2025: नागा साधु ठंड में कैसे रहते हैं? जानें उनके अद्भुत रहस्य

महाकुंभ 2025: आस्था और तप का महासंगम
Hindi

महाकुंभ 2025: आस्था और तप का महासंगम

13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है. नागा साधुओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने संगम तट को पवित्र ऊर्जा से भर दिया है.

Image credits: Our own
ठंड में नागा साधु कैसे रहते हैं?
Hindi

ठंड में नागा साधु कैसे रहते हैं?

कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के रहने वाले नागा साधु हर बार सभी का ध्यान खींचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, उनकी शक्ति का राज क्या है?
 

Image credits: Our own
साधना की शक्ति
Hindi

साधना की शक्ति

नागा साधुओं का कहना है कि उनकी साधना में इतनी ताकत है कि ठंड का असर उन पर नहीं होता. तप और ध्यान उनके शरीर को मजबूत बनाते हैं.
 

Image credits: Our own
Hindi

भभूत का कमाल

साधु अपने शरीर पर भभूत (राख) लगाते हैं. उनका मानना है कि यह न केवल ठंड से बचाव करता है, बल्कि शरीर को रोगमुक्त भी रखता है.

Image credits: Our own
Hindi

भगवान का भजन ही वस्त्र है

एक नागा साधु ने कहा, "भगवान का भजन सबसे बड़ा वस्त्र है." उनका विश्वास और भक्ति उन्हें हर कठिनाई से बचाती है.

Image credits: Our own
Hindi

शारीरिक और मानसिक तपस्या

साधु 12-14 घंटे ध्यान और भजन में लीन रहते हैं. उनका कहना है कि यह तपस्या शरीर को गर्माहट और शक्ति प्रदान करती है.

Image credits: Our own
Hindi

अमृत स्नान की शुरुआत

13 जनवरी से अमृत स्नान शुरू हो चुका है. महाकुंभ में 26 फरवरी तक छह शाही स्नान होंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए खास महत्व रखते हैं.
 

Image credits: Our own

महाकुंभ 2025 मेले के रोचक तथ्य: क्यों पूरी दुनिया इसे मानती है खास?

भारत नहीं, इस देश में पहले शुरू हुई पतंगबाजी

कौन हैं स्टीव जॉब्स की पत्नी के आध्यात्मिक गुरु? जानें खास बातें

तत्काल टिकट का नया शेड्यूल जारी, भारतीय रेलवे ने किए बड़े बदलाव