Mahakumbh 2025: सनातन धर्म में 'अति विशेष' का दर्जा क्यों?
utility-news Dec 07 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
महाकुंभ विश्वप्रसिद्ध महोत्सव
महाकुंभ 2025 यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाला विश्वप्रसिद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव है। हर 12 साल में होने वाले इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु जुटते हैं।
Image credits: X@gauravsingsengarlive
Hindi
13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ
इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी, महाशिवरात्रि पर समाप्त होगा। आइए जानें महाकुंभ का धार्मिक महत्व और इसे अति विशेष बनाने वाले कारण।
Image credits: x@gauravsingsengar
Hindi
क्यों है महाकुंभ का धार्मिक महत्व?
सनातन धर्म में महाकुंभ का महत्व समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ा है। मान्यता है कि देवताओं और असुरों ने मिलकर समुद्र मंथन किया, जिससे अमृत कलश (Amrit Kalash) निकला।
Image credits: Social Media
Hindi
अमृत कलश की स्मृति में कुंभ महापर्व
यह अमृत कलश कुंभ का प्रतीक है। “कुंभ” का अर्थ घड़ा होता है, लेकिन यह साधारण घड़ा नहीं बल्कि अमृत से भरा हुआ कलश है। कुंभ महापर्व इसी अमृत कलश की स्मृति में मनाया जाता है।
Image credits: Mahakumbh
Hindi
संगम का महत्व क्यों?
हिंदू धर्म में नदियों में स्नान का विशेष महत्व है। महाकुंभ के दौरान गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान को पवित्रता और आत्मिक शुद्धि का माध्यम माना जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
महाकुंभ में स्नान को लेकर क्या है मान्यता?
मान्यताओं के मुताबिक, महाकुंभ में स्नान करने से व्यक्ति को आत्मिक शुद्धि प्राप्त होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
तीन नदियों का संगम प्रयागराज को बनाता है विशेष
प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है, जो इस स्थान को अति विशेष बनाता है। यह आयोजन भारत की आस्था और परंपरा को दर्शाता है।