महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है. अमृत स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. लेकिन, भीड़भाड़ और ठंड में इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
महाकुंभ में शाही स्नान के दिन भीड़ के कारण आपको लंबी दूरी पैदल चलनी पड़ सकती है. मजबूत और आरामदायक जूते या चप्पल जरूर पहनें, ताकि आप थकावट और परेशानी से बच सकें.
भीड़ नियंत्रण के लिए अमृत स्नान के दिन खाने-पीने की दुकानें हटा दी जाती हैं. इसलिए अपने साथ पर्याप्त पानी और हल्का खाना लेकर जाएं, ताकि भूख और प्यास से परेशान न हों.
सर्दी के मौसम में महाकुंभ में कोहरा और ठंडी हवाएं आम हैं. सिर और कान को ढकने के लिए टोपी, और शरीर को गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़े जरूर पहनें.
भीड़भाड़ के कारण सामान रखने की जगह मिलना मुश्किल हो सकता है. अपना बैग या छोटी टोकरी साथ रखें, ताकि आपका सामान सुरक्षित रहे.
महाकुंभ में भीड़ के कारण बच्चे या बुजुर्ग खो सकते हैं. उनके पास एक पर्ची रखें, जिसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा हो. इससे जरूरत पड़ने पर आपसे संपर्क किया जा सके.