महाकुंभ 2025: स्नान के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

Utility News

महाकुंभ 2025: स्नान के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

Image credits: Our own
<p>महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है. अमृत स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. लेकिन, भीड़भाड़ और ठंड में इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.</p>

महाकुंभ 2025: आस्था का महासमागम

महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है. अमृत स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. लेकिन, भीड़भाड़ और ठंड में इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Image credits: social media
<p>महाकुंभ में शाही स्नान के दिन भीड़ के कारण आपको लंबी दूरी पैदल चलनी पड़ सकती है. मजबूत और आरामदायक जूते या चप्पल जरूर पहनें, ताकि आप थकावट और परेशानी से बच सकें.</p>

मजबूत जूते या चप्पल पहनें

महाकुंभ में शाही स्नान के दिन भीड़ के कारण आपको लंबी दूरी पैदल चलनी पड़ सकती है. मजबूत और आरामदायक जूते या चप्पल जरूर पहनें, ताकि आप थकावट और परेशानी से बच सकें.

Image credits: Our own
<p>भीड़ नियंत्रण के लिए अमृत स्नान के दिन खाने-पीने की दुकानें हटा दी जाती हैं. इसलिए अपने साथ पर्याप्त पानी और हल्का खाना लेकर जाएं, ताकि भूख और प्यास से परेशान न हों.</p>

खाने-पीने का सामान साथ रखें

भीड़ नियंत्रण के लिए अमृत स्नान के दिन खाने-पीने की दुकानें हटा दी जाती हैं. इसलिए अपने साथ पर्याप्त पानी और हल्का खाना लेकर जाएं, ताकि भूख और प्यास से परेशान न हों.

Image credits: Our own

गर्म कपड़े और टोपी पहनें

सर्दी के मौसम में महाकुंभ में कोहरा और ठंडी हवाएं आम हैं. सिर और कान को ढकने के लिए टोपी, और शरीर को गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़े जरूर पहनें.
 

Image credits: Our own

सामान रखने की व्यवस्था खुद करें

भीड़भाड़ के कारण सामान रखने की जगह मिलना मुश्किल हो सकता है. अपना बैग या छोटी टोकरी साथ रखें, ताकि आपका सामान सुरक्षित रहे.

Image credits: Our own

बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें

महाकुंभ में भीड़ के कारण बच्चे या बुजुर्ग खो सकते हैं. उनके पास एक पर्ची रखें, जिसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा हो. इससे जरूरत पड़ने पर आपसे संपर्क किया जा सके.
 

Image credits: Our own

महाकुंभ 2025: नागा साधु ठंड में कैसे रहते हैं? जानें उनके अद्भुत रहस्य

महाकुंभ 2025 मेले के रोचक तथ्य: क्यों पूरी दुनिया इसे मानती है खास?

भारत नहीं, इस देश में पहले शुरू हुई पतंगबाजी

कौन हैं स्टीव जॉब्स की पत्नी के आध्यात्मिक गुरु? जानें खास बातें