Utility News

मणिपुर में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी? जानें कैसे बदली पॉपुलेशन

Image credits: Getty

ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

मणिपुर में ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पूरे मामले ने एक बार फिर राज्य में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच संघर्ष की यादें ताजा कर दी है। 

Image credits: Manipur Police X

मणिपुर में 41 प्रतिशत हिंदू

मणिपुर में हिंदू धर्म का पालन ज्यादातर मैतेई लोग (मणिपुरी) करते हैं। यह मणिपुर का प्रमुख जातीय समूह है, जिसकी आबादी लगभग 41 प्रतिशत है।

Image credits: Social media

हिंदुओं की आबादी घटी, ईसाइयों की बढ़ी

साल 1961 और 2011 की जनगणना के बीच मणिपुर में हिंदुओं की आबादी 62 फीसदी से घटकर 41 प्रतिशत रह गई, जबकि ईसाइयों की आबादी 41 प्रतिशत हो गई, जो पहले 19 फीसदी थी।

Image credits: wiki

राधा-कृष्ण की पूजा

मणिपुरी वैष्णव केवल कृष्ण ही नहीं, बल्कि राधा-कृष्ण की भी पूजा करते हैं। यह पूजा मणिपुर क्षेत्र में प्रमुख है।
 

Image credits: Social Media

मैदानी इलाकों में रहते हैं ज्यादातर मैतेई

मणिपुर में ज्यादातर मैतेई लोग इंफाल घाटी और मणिपुर के मैदानी जिलों में रहते हैं।

Image credits: Wikipedia

मणिपुर के इन जिलों में हिंदू बहुसंख्यक

2011 जनगणना के अनुसार, छह जिलों में हिंदू बहुसंख्यक हैं। उनमें बिष्णुपुर (74.44%), थौबल (73.21%), इंफाल ईस्ट (60.27%), जिरीबाम (48%), काकचिंग (74%), इंफाल वेस्ट (89.68%) है।
 

Image credits: x

ईसाई बहुल जिलों में हिंदू कम

मणिपुर के कांगपोकपी (17.68%) और सेनापति​ डिस्ट्रिक्ट (9.15%) में हिंदू आबादी कम है। अन्य ईसाई बहुल जिलों में भी हिंदू आबादी 3-6% तक है। 

Image credits: Getty

2001-2011 के बीच भी कम हुई हिंदू आबादी

मणिपुर में साल 2001-2011 के बीच हिंदू आबादी और भी कम हो गई, यह 52% से घटकर 41.4% हो गई। इसकी वजह धर्मांतरण बताया जाता है।

Image credits: Getty
Find Next One