Utility News
मणिपुर में ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पूरे मामले ने एक बार फिर राज्य में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच संघर्ष की यादें ताजा कर दी है।
मणिपुर में हिंदू धर्म का पालन ज्यादातर मैतेई लोग (मणिपुरी) करते हैं। यह मणिपुर का प्रमुख जातीय समूह है, जिसकी आबादी लगभग 41 प्रतिशत है।
साल 1961 और 2011 की जनगणना के बीच मणिपुर में हिंदुओं की आबादी 62 फीसदी से घटकर 41 प्रतिशत रह गई, जबकि ईसाइयों की आबादी 41 प्रतिशत हो गई, जो पहले 19 फीसदी थी।
मणिपुरी वैष्णव केवल कृष्ण ही नहीं, बल्कि राधा-कृष्ण की भी पूजा करते हैं। यह पूजा मणिपुर क्षेत्र में प्रमुख है।
मणिपुर में ज्यादातर मैतेई लोग इंफाल घाटी और मणिपुर के मैदानी जिलों में रहते हैं।
2011 जनगणना के अनुसार, छह जिलों में हिंदू बहुसंख्यक हैं। उनमें बिष्णुपुर (74.44%), थौबल (73.21%), इंफाल ईस्ट (60.27%), जिरीबाम (48%), काकचिंग (74%), इंफाल वेस्ट (89.68%) है।
मणिपुर के कांगपोकपी (17.68%) और सेनापति डिस्ट्रिक्ट (9.15%) में हिंदू आबादी कम है। अन्य ईसाई बहुल जिलों में भी हिंदू आबादी 3-6% तक है।
मणिपुर में साल 2001-2011 के बीच हिंदू आबादी और भी कम हो गई, यह 52% से घटकर 41.4% हो गई। इसकी वजह धर्मांतरण बताया जाता है।