Utility News
दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है, जिससे चालान जारी होने के बाद अब कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। दरअसल, MCD चालान का पेमेंटअब मौके पर ही किया जा सकेगा।
इसका फायदा यह होगा कि लोगों को MCD कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। अब जब आपका ट्रैफिक चालान जारी होगा तो आपको तुरंत ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा दी जाएगी।
इस नई सुविधा के तहत कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट चालान के तुरंत बाद आप उसका पेमेंट ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से कर सकते हैं। इससे MCD कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको चालान की एक कॉपी डिजिटल फॉर्म में मिलेगी, जिसे आप अपने मोबाइल या ईमेल में स्टोर कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि चालान गलत तरीके से जारी किया गया है, तो आप ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं और उसका समाधान पा सकते हैं।
कोर्ट जाने के बजाय आप घर बैठे ही चालान का निपटारा कर सकते हैं, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।
ट्रैफिक पुलिस और MCD ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि इस नए प्रॉसेस से लोगों को राहत मिले। प्रशासन की दक्षता में भी सुधार हो। इसका उद्देश्य चालान प्रॉसेस को सरल बनाना है।