एंटीलिया से ज्यादा सुंदर ये आशियाना ,सुविधाओं में 5 स्टार होटल भी फेल
Hindi

एंटीलिया से ज्यादा सुंदर ये आशियाना ,सुविधाओं में 5 स्टार होटल भी फेल

दुनियाभर में मुकेश अंबानी के एंटीलिया के चर्चे
Hindi

दुनियाभर में मुकेश अंबानी के एंटीलिया के चर्चे

दुनियाभर में मुकेश अंबानी के राजमहल के चर्चे हैं। 1500 करोड़ में बनकर तैयार हुआ एंटीलिया जैसा कोई नहीं है लेकिन दुनिया में एक घर ऐसा है जिसके आगे एंटीलिया फीका है। 

Image credits: Social media
एंटीलिया से ज्यादा खूबियां रखता है ये घर
Hindi

एंटीलिया से ज्यादा खूबियां रखता है ये घर

एंटीलिया में हर सुख सुविधा मौजूद है लेकिन दुनिया में एक घर ऐसा भी है जिसके आगे एंटीलिया मात खा जाता है। वह भले महंगा हो लेकिन सुख-सुविधाओं ये घर नीता अंबानी के राजमहल से आगे है।

Image credits: insta
एंटीलिया से सुंदर बिल गेट्स का घर
Hindi

एंटीलिया से सुंदर बिल गेट्स का घर

ये घर किसी और का नहीं बल्कि दुनिया के 9वें अरबपति बिल गेट्स का है। जिसका नाम Xanadu 2.0 है। जिसकी मार्केट वेल्यू एंटिलिया से 500 करोड़ कम है। ये घर 1066 करोड़ का है।

Image credits: Getty
Hindi

खास है बिल गेट्स का आशियाना Xanadu 2.0

बिल गेट्स का Xanadu 2.0 66 हजार वर्ग मीटर में फैला है। ये समंदर किनारे बसा आलीशान घर है। यहां पर ऐसी कई सुविधाएं हैं जो आपको मुकेश अंबानी के एंटीलिया में भी नहीं मिलेगी। 

Image credits: social media
Hindi

बिल गेट्स के घर में अंडर वॉटर म्यूजिक सिस्टम

बिल  गेट्स का आशियाना Xanadu 2.0 कई लग्जरी सुविधाओं से लैस है। यहां पर अंडर वॉटर म्यूजिक सिस्टम है। इसके अलावा वह घर की छोटी-छोटी चीज को फोन से कंट्रोल करते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

घर में स्थित है प्राइवेट टनल

बिल गेट्स के घर Xanadu 2.0 में एक पर्सनल प्राइवेट टनल बनाई गई है। जो सीधा हाइवे से जुड़ती है। ये खासियत एंटीलिया क्या दुनिया के किसी भी आलीशान घर में नहीं है। 

Image credits: insta
Hindi

प्रकृति के बीच स्थित बिग गेट्स का मेंशन

बिल गेट्स का घर प्रकृति और जंगल के बीच में है। जहां वह सुकून के पल बिताते हैं। उनके घर में प्राइवेट मूवी थियेटर,स्नो पार्क और आइसक्रीम पार्लर भी है।  

Image credits: insta
Hindi

घर में 10 बेडरूम और 50 वॉशरूम

Xanadu 2.0 भले बड़े क्षेत्रफल में हो लेकिन इस घर में मात्र 10 बेडरूम है। वहीं यहां पर 50 से ज्यादा वॉशरूम स्थित है। यहां इनडोर-आउटडोर किचन की भी सुविधा है। 

Image credits: insta

लो बजट में मिलेंगी शानदार कारें, एक की कीमत केवल 3 लाख

BJP नेता सुशील मोदी समेत देश के ये 7 दिग्गज नेता हार गए कैंसर से जंग

19 महीने जेल में रहा BJP का ये संकटमोचक- ट्रेन में मिला हमसफर

ईशा-आकाश या अनंत,किसकी शादी में मुकेश अंबानी ने ज्याद किया खर्च?