वंदे मेट्रो बनाम लोकल मेट्रो: स्पीड, सिक्योरिटी और आराम में कौन बेहतर?
Hindi

वंदे मेट्रो बनाम लोकल मेट्रो: स्पीड, सिक्योरिटी और आराम में कौन बेहतर?

मेट्रो और साधारण रेल में क्या अंतर?
Hindi

मेट्रो और साधारण रेल में क्या अंतर?

शहर के अंदरूनी इलाके में परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाली रेल गाड़ी "मेट्रो ट्रेन" कहलाती है, जबकि एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने वाली रेल, साधारण ट्रेन होती है।

Image credits: X
वंदे मेट्रो इंटीरियर
Hindi

वंदे मेट्रो इंटीरियर

वंदे मेट्रो ट्रेनों का लुक-इन्फ्रास्ट्रक्चर अन्य लोकल मेट्रो ट्रेनों से बढ़िया है। हाई क्लास इंटीरियर फेसिलिटी से लैस है। पैसेंजर्स के बैठने और खड़े होने का भी अरेंजमेंट है।
 

Image credits: Social media
वंदे मेट्रो स्पीड
Hindi

वंदे मेट्रो स्पीड

वंदे मेट्रो ट्रेनों की स्पीड लोकल मेट्रो की तुलना में अधिक होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे की हो सकती है।
 

Image credits: X Twitter
Hindi

एसी कोचों के बीच आसान होगी आवाजाही

वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित तो होंगी ही साथ ही ट्रेन में कोचों के बीच आसान आवाजाही की भी सुविधा होगी।

Image credits: Social media
Hindi

वंदे मेट्रो में ये सुविधाएं

वंदे मेट्रो ट्रेन आटोमेटिक गेट के अलावा, मोबाइल चार्जिंग, रूट इंडिकेटर डिस्प्ले, चौड़ी पैनोरमिक खिड़कियां, सीसीटीवी से लैस होंगी, जो इस ट्रेन को अन्य लोकल मेट्रो से अलग बनाती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

पैसेंजर की सेफ्टी के ये इंतजाम

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए यह 'कवच' यानी ट्रेन एंटी कोलिजन सिस्टम से लैस है। यह सिस्टम पैसेंजर्स को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह ही सिक्योरिटी उपलब्ध कराएगी।

Image credits: Wikipedia

e-KYC से राशन कार्ड का वेरीफिकेशन अब हुआ आसान, जानें कैसे?

AI-कंप्यूटर नहीं नेचर से बुलेट ट्रेन को नई जिंदगी, इस पक्षी से प्रेरणा

दुनिया की 9 मेट्रो: कोई मैग्नेट से चलती कोई ऑटोमेटिक, जानें कैसी-कैसी?

Aadhaar Card से जुड़े ये फैक्ट जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!