e-KYC से राशन कार्ड का वेरीफिकेशन अब हुआ आसान, जानें कैसे?
Hindi

e-KYC से राशन कार्ड का वेरीफिकेशन अब हुआ आसान, जानें कैसे?

सरकार ने राशन कार्ड होल्डर के लिए शुरू की ये विशेष सुविधा
Hindi

सरकार ने राशन कार्ड होल्डर के लिए शुरू की ये विशेष सुविधा

सरकार ने राशन कार्ड होल्डर के लिए e-KYC की सुविधा शुरू की है, जिससे अब जिले में जाकर वेरीफिकेशन कराने की जरूरत नहीं। बायोमेट्रिक e-KYC कहां करा सकते हैं। जानें पूरा प्रॉसेस और लाभ।

Image credits: Twitter
दूसरे शहरों में रहने वाले को वापस आने की जरूरत नहीं
Hindi

दूसरे शहरों में रहने वाले को वापस आने की जरूरत नहीं

अगर आप नौकरी या किसी अन्य कारण से दूसरे शहर में रह रहे हैं, तो आपको अब अपने राशन कार्ड की वेरीफिकेशन के लिए अपने जिले में जाने की जरूरत नहीं है।

 

Image credits: Twitter
कहीं से भी करा सकते हैं  e-KYC
Hindi

कहीं से भी करा सकते हैं e-KYC

सरकार ने नई सुविधा शुरू की है जिससे आप e-KYC अपने वर्तमान शहर में भी करवा सकते हैं। अब आपको सिर्फ अपने लोकल राशन डीलर के पास जाकर बायोमेट्रिक e-KYC करानी होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

किसके लिए है सरकार की ये खास सुविधा?

यह सुविधा खासकर उनके लिए है, जिनका राशन कार्ड किसी दूसरे जिले में बना है, लेकिन वे कहीं और रह रहे हैं। इससे उन्हें राशन कार्ड से यूनिट कटने या कार्ड रद्द होने की चिंता नहीं रहेगी।

Image credits: Twitter
Hindi

क्या है सरकार की नई गाइड लाइन?

सरकारी गाइड लाइन के अनुसार राशन कार्ड में दर्ज फेमिली के मेंबर को अपने फिंगरप्रिंट ई-पॉस मशीन पर देने होंगे। जिनके पास e-KYC नहीं होगी, उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

देश में कहीं से भी करा सकते हैं eKYC

कई राशन कार्ड होल्डर्स दूसरे राज्यों और जिलों में काम कर रहे हैं, या कहीं और जाकर रह रहे हैं। उन्हें e-KYC के लिए अब घर लौटने की जरूरत नहीं है। 
 

Image credits: Twitter
Hindi

राशन कार्ड e-KYC जरूर करा लें

जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राशन कार्ड होल्डर जिस शहर में रह रहे हैं, वहां e-KYC करा सकते हैं।

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

e-KYC के लिए क्या लगता है कोई शुल्क?

जिन लोगों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है, वे जल्द से जल्द यह प्रॉसेस पूरा कर लें। यह प्रॉसेस पूरी तरह से निशुल्क है; अगर कोई शुल्क मांगता है तो उसकी शिकायत की जाए।

Image credits: Twitter

AI-कंप्यूटर नहीं नेचर से बुलेट ट्रेन को नई जिंदगी, इस पक्षी से प्रेरणा

दुनिया की 9 मेट्रो: कोई मैग्नेट से चलती कोई ऑटोमेटिक, जानें कैसी-कैसी?

Aadhaar Card से जुड़े ये फैक्ट जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

वाइन सेक्टर में भारत का धमाका, दुनिया की सबसे हल्की व्हिस्की बोतल लांच