Utility News
सरकार ने राशन कार्ड होल्डर के लिए e-KYC की सुविधा शुरू की है, जिससे अब जिले में जाकर वेरीफिकेशन कराने की जरूरत नहीं। बायोमेट्रिक e-KYC कहां करा सकते हैं। जानें पूरा प्रॉसेस और लाभ।
अगर आप नौकरी या किसी अन्य कारण से दूसरे शहर में रह रहे हैं, तो आपको अब अपने राशन कार्ड की वेरीफिकेशन के लिए अपने जिले में जाने की जरूरत नहीं है।
सरकार ने नई सुविधा शुरू की है जिससे आप e-KYC अपने वर्तमान शहर में भी करवा सकते हैं। अब आपको सिर्फ अपने लोकल राशन डीलर के पास जाकर बायोमेट्रिक e-KYC करानी होगी।
यह सुविधा खासकर उनके लिए है, जिनका राशन कार्ड किसी दूसरे जिले में बना है, लेकिन वे कहीं और रह रहे हैं। इससे उन्हें राशन कार्ड से यूनिट कटने या कार्ड रद्द होने की चिंता नहीं रहेगी।
सरकारी गाइड लाइन के अनुसार राशन कार्ड में दर्ज फेमिली के मेंबर को अपने फिंगरप्रिंट ई-पॉस मशीन पर देने होंगे। जिनके पास e-KYC नहीं होगी, उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।
कई राशन कार्ड होल्डर्स दूसरे राज्यों और जिलों में काम कर रहे हैं, या कहीं और जाकर रह रहे हैं। उन्हें e-KYC के लिए अब घर लौटने की जरूरत नहीं है।
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राशन कार्ड होल्डर जिस शहर में रह रहे हैं, वहां e-KYC करा सकते हैं।
जिन लोगों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है, वे जल्द से जल्द यह प्रॉसेस पूरा कर लें। यह प्रॉसेस पूरी तरह से निशुल्क है; अगर कोई शुल्क मांगता है तो उसकी शिकायत की जाए।