5700 करोड़ का मालिक है मोदी सरकार 3.0 का ये मंत्री, जानें कौन?
Hindi

5700 करोड़ का मालिक है मोदी सरकार 3.0 का ये मंत्री, जानें कौन?

लोकसभा चुनाव 2024 के हैं सबसे अमीर सांसद
Hindi

लोकसभा चुनाव 2024 के हैं सबसे अमीर सांसद

लोकसभा चुनाव 2024 में देश के सबसे अमीर कैंडीडेट में शामिल नेता मोदी 3.0 की कैबिनेट में मंत्री बनेंगे। TDP कोटे से मंत्री बनने वाले चंद्रशेखर पेम्मासानी कौन हैं? आईए बताते हैं।

Image credits: Facebook
YSRCP के किलारी वेंकट रोसैया को 3.4 लाख वोटों से हराया
Hindi

YSRCP के किलारी वेंकट रोसैया को 3.4 लाख वोटों से हराया

आंध्र प्रदेश के गुंटूर सीट से TDP नेता डा. चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास 5700 करोड़ रुपए की संपत्ति है। YSRCP के किलारी वेंकट रोसैया को 3.4 लाख से अधिक मतों से हराया।

Image credits: Facebook
TDP काेटे से बनेंगे दो मंत्री
Hindi

TDP काेटे से बनेंगे दो मंत्री

TDP नेता जयदेव गल्ला के अनुसार चंद्रशेखर पेम्मासानी को मोदी 3.0 कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया है,  उनके साथ राम मोहन नायडू भी सबसे युवा मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। 

Image credits: Facebook
Hindi

TDP सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी कौन हैं?

गुंटूर के बुर्रीपालेम गांव में जन्मे चंद्रशेखर पेम्मासानी ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से MBBS किया और पेनसिल्वेनिया के डैनविले के गीसिंजर मेडिकल सेंटर में रेजीडेंसी की।

Image credits: Facebook
Hindi

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में 5 साल तक किया काम

उन्होंने जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी-सिनाई अस्पताल में करीब 5 साल तक अटेंडिंग फिजिशियन के तौर पर काम किया, जहां उन्होंने रेजीडेंट और मेडिकल छात्रों को पढ़ाया।

 

Image credits: Facebook
Hindi

अमेरिका में रहते हुए TDP NRI सेल में रहे सक्रिय

48 वर्षीय राजनेता, जो ऑनलाइन शिक्षण मंच यूवर्ल्ड के संस्थापक और CEO हैं, TDP NRI सेल में सक्रिय रहे और अमेरिका में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पार्टी प्रोग्राम का आयोजन कराया।
 

Image credits: Facebook
Hindi

डा. पेम्मासानी को अमेरिका में मिला है युवा उद्यमी का अवार्ड

डा. पेम्मासानी ने 2020 में अमेरिका में एक युवा उद्यमी के रूप में अर्न्स्ट एंड यंग अवार्ड जीता। उनका पेम्मासानी फाउंडेशन गुंटूर और नरसारावपेट के गांवों में पानी उपलब्ध कराता है। 

Image credits: Facebook
Hindi

जयदेव गल्ला के स्थान पर गुंटूर से लड़े थे डा. पेम्मासानी

गुंटूर लोकसभा सीट पर उन्होंने दो बार के सांसद जयदेव गल्ला का स्थान लिया, जिन्होंने जनवरी 2024 में राजनीति छोड़ दी थी।

 

Image credits: Facebook
Hindi

8,360 उम्मीदवारों में सबसे अमरी थे डा. पेम्मासानी

AODR के अनुसार 2024 के आम चुनाव लड़ने वाले 8,360 उम्मीदवारों में चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास सबसे अधिक संपत्ति थी।

Image credits: Facebook

ये हैं देश के टॉप 10 IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट, जानें कहां कितनी फीस

एक बार सांसद बनकर हो जाइए बेफिक्र,आजीवन मिलेंगी पेंशन समेत ये सुविधाएं

इस बार चुने गए सांसदों को कितना मिलेगा वेतन, जानें पूरी डिटेल

पढ़ाई के साथ कमाई भी, मिलेंगे 8 हजार..बस कर लें ये 1 काम