EPFO पेंशनर्स  को ये सुविधा देगी दर-दर भटकने से मुक्ति-ऐसे उठाएं लाभ
Hindi

EPFO पेंशनर्स को ये सुविधा देगी दर-दर भटकने से मुक्ति-ऐसे उठाएं लाभ

EPFO ने लाइफ सार्टिफिकेट जमा करने से दी राहत
Hindi

EPFO ने लाइफ सार्टिफिकेट जमा करने से दी राहत

EPFO पेंशनर्स को हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इस मुश्किल को खत्म करने के लिए EPFO ने पेंशनर्स को खास सुविधा दी है।

Image credits: FREEPIK
बायोमेट्रिक आधारित DLC के लिए पेंसनर्स को पड़ता था भटकना
Hindi

बायोमेट्रिक आधारित DLC के लिए पेंसनर्स को पड़ता था भटकना

EPFO बायोमेट्रिक आधारित DLC मानता है। इसके लिए पेंशनर्स को किसी बैंक, पोस्ट ऑफिस या कॉमन सर्विस सेंटर जाना पड़ता था लेकिन अब हर साल DLC घर बैठे ही सबमिट हो जाएगा।

Image credits: FREEPIK
ईपीएफओ की नई स्कीम का पेंशनर्स खूब उठा रहे फायदा
Hindi

ईपीएफओ की नई स्कीम का पेंशनर्स खूब उठा रहे फायदा

DLC के लिए आफिसों का चक्कर लगाने वाले पेंसनर्स अब EPFO की इस  सर्विस का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, जो PIB के 8 जून 2024 को शेयर किए गए आकंड़ों में दिखता है। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

इस टेक्नोलॉजी के आधार पर खूब जमा हो रही  DLC

फाईनेंसियल ईयर  2022-23 में फेशियल ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी आधारित DLC जमा कराने वाले  2.1 लाख पेंसनर्स थे, जो कि 2023-24 में बढ़कर 6.6 लाख हो गए हैं।    

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

पेंशनर्स के लिए मददगार बना FAT

Digital Life Certificate से पेंशनर्स घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) की  मदद से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। EPFO ने 2015 में DLC सर्विस शुरू की थी। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

2 साल पहले शुरू हुई इस सर्विस का अब बढ़ा इस्तेमाल

बुजुर्ग पेंशनर्स को होने वाली परेशानियों के चलते साल 2022 में MeitY और UIDAI ने फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) विकसित की।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अपने फोन के जरिए इस स्कीम का लीजिए लाभ

इसकी मदद से पेंशनर्श घर बैठे अपने स्मार्टफोन से लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं। इसमें फेस स्कैन से पेंशनर्स की पहचान तुरंत से हो  जाती है।

 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

बहुत आसान है इसका प्रॉसेस

UIDAI फेस रेकग्निश्न ऐप के इस्तेमाल से यूडीएआई आधार डेटाबेस पहचान का काम करता है। इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मोबाइल में इंस्टाल करने पड़ेंगे ये ऐप

Facial Authentication Technology का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में आधार फेस  RD और जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan) ऐप इंस्टॉल करना होगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

गाइडलाइन का करें इस्तेमाल

ऐप में दी गई गाइडलाइन के आधार पर फेस स्कैन किया जाता है। स्कैनिंग पूरा होने पर जीवन प्रमाण ID और PPO number के साथ मोबाइल स्क्रीन पर DLC सबमिशन की पुष्टि हो जाती है। 

Image credits: FREEPIK

5700 करोड़ का मालिक है मोदी सरकार 3.0 का ये मंत्री, जानें कौन?

ये हैं देश के टॉप 10 IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट, जानें कहां कितनी फीस

एक बार सांसद बनकर हो जाइए बेफिक्र,आजीवन मिलेंगी पेंशन समेत ये सुविधाएं

इस बार चुने गए सांसदों को कितना मिलेगा वेतन, जानें पूरी डिटेल