Utility News
EPFO पेंशनर्स को हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इस मुश्किल को खत्म करने के लिए EPFO ने पेंशनर्स को खास सुविधा दी है।
EPFO बायोमेट्रिक आधारित DLC मानता है। इसके लिए पेंशनर्स को किसी बैंक, पोस्ट ऑफिस या कॉमन सर्विस सेंटर जाना पड़ता था लेकिन अब हर साल DLC घर बैठे ही सबमिट हो जाएगा।
DLC के लिए आफिसों का चक्कर लगाने वाले पेंसनर्स अब EPFO की इस सर्विस का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, जो PIB के 8 जून 2024 को शेयर किए गए आकंड़ों में दिखता है।
फाईनेंसियल ईयर 2022-23 में फेशियल ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी आधारित DLC जमा कराने वाले 2.1 लाख पेंसनर्स थे, जो कि 2023-24 में बढ़कर 6.6 लाख हो गए हैं।
Digital Life Certificate से पेंशनर्स घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) की मदद से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। EPFO ने 2015 में DLC सर्विस शुरू की थी।
बुजुर्ग पेंशनर्स को होने वाली परेशानियों के चलते साल 2022 में MeitY और UIDAI ने फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) विकसित की।
इसकी मदद से पेंशनर्श घर बैठे अपने स्मार्टफोन से लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं। इसमें फेस स्कैन से पेंशनर्स की पहचान तुरंत से हो जाती है।
UIDAI फेस रेकग्निश्न ऐप के इस्तेमाल से यूडीएआई आधार डेटाबेस पहचान का काम करता है। इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है।
Facial Authentication Technology का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में आधार फेस RD और जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan) ऐप इंस्टॉल करना होगा।
ऐप में दी गई गाइडलाइन के आधार पर फेस स्कैन किया जाता है। स्कैनिंग पूरा होने पर जीवन प्रमाण ID और PPO number के साथ मोबाइल स्क्रीन पर DLC सबमिशन की पुष्टि हो जाती है।