// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

बच के!अब फास्टैग के जरिए कटेगा चालान,1 जुलाई से स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम

Image credits: FREEPIK

सड़क सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी

सड़क सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन करना अब आपको भारी पड़ने वाला है क्योकि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है।

Image credits: FREEPIK

कैमरों से होगी ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की निगरानी

इस सिस्टम के तहत बेंगलुरु-मैसूर रोड नेटवर्क कैमरों से लैस होगा। यहां लगाए गए कैमरे कानूनों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करेंगे ताकि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Image credits: FREEPIK

सरकार फास्टैग के जरिए चालान काटने की तैयारी में

सरकार फास्टैग के जरिए चालान काटने की कोशिश कर रही है। इसके लिए टोल गेट को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ने की भी कोशिश की जा रही है।
 

Image credits: FREEPIK

बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेसवे पर लगाए जाएंगे कैमरे-स्पीड गन

कर्नाटक पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों की जांच के लिए राज्यों में 800 एल्कोमीटर समेत 155 लेजर स्पीड गन भी बांटी हैं।

 

Image credits: FREEPIK

ADGP ने कहा 1 जुलाई से लागू होगा नया ट्रैफिक प्लान

ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी के एडीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि 01 जुलाई से पूरा बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस हो जाएगा।  

Image credits: FREEPIK

ITMS टेक्नोलॉजी के तहत शुरू किए जाएंगे चालान

ITMS टेक्नोलॉजी के तहत 50 प्रमुख जंक्शनों पर 250 ऑटोमेटिक नंबरप्लेट रिकग्निशन कैमरे, 80 रेडलाइट डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं। 1 जुलाई से मैसूर में ट्रैफिक वॉयलेशन चालान शुरू होगा।

Image credits: FREEPIK

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आएंगे रियल टाइम में SMS अलर्ट

आलोक कुमार ने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि मैसूर में ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर बनाया गया है। जल्द ही नियम तोड़ने वालों को रियल टाइम में SMS अलर्ट मिलने लगेंगे।

 

Image credits: FREEPIK

कैमरों की मदद से रखी जाएगी कई इलाकों की नजर

कैमरों की मदद से कई इलाकों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु को जोड़ने वाले सभी हाईवे पर ITMS लगाया जाएगा। राज्य सड़क परिवहन प्राधिकरण ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Image credits: FREEPIK

चालान सिस्टम को फास्टैग से जोड़ने की तैयारी

बैठक में राज्य पुलिस की यातायात एवं सड़क सुरक्षा शाखा ने टोल गेटों पर चालान प्रणाली को फास्टैग से जोड़ने पर चर्चा की।इसके लिए जुलाई में सरकार की ओर से टेंडर जारी किए जाएंगे।

Image credits: FREEPIK

सीधे फास्टैग वाॅलेट से कटेगा जुर्माना

इससे जुर्माना सीधे फास्टैग वॉलेट से काटा जा सकेगा। ADGP ने इसकी मंजूरी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखने की योजना बनाई है।

 

 

Image credits: FREEPIK
Find Next One