Utility News
उत्तर प्रदेश से बेरोजगारी खत्म करने के लिए राज्य सरकार कई कल्याणीकारी योजनाएं चला रहा है। जिसकी मदद से खुद का बिजनेस,स्टार्टअप या खेती-किसानी कर सकते हैं।
राज्य सरकार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना चला रही है। जिसके तहत बेरोजगारों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है और उन्हें कम ब्याज पर बैंक से लोन दिया जाता है।
मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना के तहत सरकार बिजनेस,स्टार्टअप शुरू करने के लिए कम इंट्रेस्ट रेट पर 25 लाख रुपए तक का लोन दे रही है। जिसकी प्रक्रिया भी ज्यादा मुश्किल नहीं है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें यूपी का निवासी होना और हाईस्कूल पास होना जरूरी है। आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच में होनी चाहिए। उसका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
अगर कोई शख्स पहले बैंक से पैसा ले चुका हैं हालांकि बाद में बैंक ने उसे डिफॉल्टर करार दिया है तो इस कंडीशन में वह योजना का लाभ उठाने का पात्र नहीं बन सकता है।
आवेदक के पास,आधार कार्ड,राशन कार्ड,पैन कार्ड,10वीं की मार्कशाीट,आय प्रमाण पत्र,जाति और निवास प्रमाण पत्र बैंक डिटेल होना जरूरी है। बता दे सभी दस्तावेजों की जांच के बाद लोन मिलेगा।
जो युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें https://diupmsme.upsdc.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से वह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा। न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुनें। मांगी गई डिटेल को भरकर रजिस्ट्रेशन कंफर्म करें। आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।
जानकारी भरने के बाद आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर इसमें कोई दिक्कत आ रही हैं तो यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के हेल्पलाइन नंबर 2208321, 2208310 पर संपर्क करें।