Utility News

खूब चलाओ AC-पंखे,नहीं देना होगा बिल,बस घर में लगवाओ...

Image credits: Pinterest

बिजली बिल की दूर होगी टेंशन

एक तरफ तपती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है तो दूसरी तरफ बिजली कटौती ने। ऐसे में अब धीरे-धीरे लोग ग्रीन एनर्जी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं और घर पर सोलर पैनल लगवा रहे हैं। 
 

Image credits: Pinterest

घर पर लगवाएं सोलर पैनल

अगर आप भी बिजली बिल से परेशान हो गए हैं तो घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इसके बाद आप चाहे एसी चलाएं, पंखे चलाएं या फिर कूलर बिल की कोई टेंशन नहीं रहेगी। 

Image credits: Pinterest

सोलर पैनल के लिए सरकारी मदद

वहीं जो लोग सोलर पैनल लगवा रहे हैं उनके लिए सरकार मदद कर रही हैं इतना ही सोलर पैनल सब्सिडी (Solar Panel Subsidy) भी दे रही है। जिसे आप घर पर बिना परेशानी के इसे लगवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

कैसे करें सोलर पैनल के आवेदन

इस शानदार योजना के पात्र बनना चाहते हैं तो आप http://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में सरकार 1KWT पर 18,2 kwt पर 30,000 तो 3kaw 70 हजार सब्सिडी देती है। 

Image credits: Pinterest

सोलर पैनल लगवाने में खर्च

सोलर पैनल लगवाने में 1kwt के हिसाब से 90हजार,2 किलोवाटर से 1.5 लाख और 3किलोवाट से 2 लाख खर्च होते लगते हैं। पैसे नहीं है तो SBI 3 किलोवाट के लिए 7 फीसदी ब्याज दर से लोन दे रहा है। 

Image credits: Pinterest

कैसे करें अप्लाई ?

अगर योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो https://pmsuryaghar.gov.in पर क्लिक करते हुए अप्लाई फॉर सोलर का ऑप्शन चुनें, फिर स्टेट,बिजली कंपनी,मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें।

Image credits: Pinterest

सोलर पैनल के लिए आवेदन

नए पेज पर कंन्यूजमर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। सामने नया फॉर्म आएगा जिसके तहत आप सोलर रूफटॉप के लिए अप्लाई करें। जहां से फीजिबिलिटी अप्रूवल,मिलने पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

अब बेरोजगारों को मिलेंगे 25 लाख! बस कर लें ये जरूरी काम

रेलवे में एक्सीडेंटल क्लेम के लिए अप्लाई करने के लिए ये है प्रॉसेस

रेलवे किन मामलों में यात्रियों को देता है मुआवजा, किनमें नहीं?

ट्रेन पलट जाए तो कब कितनी मदद, जानें रेलवे में मुआवजे का सिस्टम