NPCI New UPI Change: अब बिना बैंक अकाउंट के भी करें पेमेंट, जानें कैसे
Hindi

NPCI New UPI Change: अब बिना बैंक अकाउंट के भी करें पेमेंट, जानें कैसे

UPI पेमेंट को सरल बनाने के लिए लगातार हो रहा अपडेशन
Hindi

UPI पेमेंट को सरल बनाने के लिए लगातार हो रहा अपडेशन

UPI: डिजिटल सुविधाओं के आगमन के साथ, भारत में UPI पेमेंट का यूज तेजी से बढ़ रहा है। छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े मॉल तक, लोग UPI के माध्यम से सरल और तेज़ी से लेन-देन कर रहे हैं।

Image credits: FREEPIK
अब बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट
Hindi

अब बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI पेमेंट में बदलाव करता रहता है, ताकि इसे सुलभ और यूजफुल बनाया जा सके। इस बार के बदलाव में अब बिना बैंक अकाउंट के भी UPI पेमेंट हो सकेगा।

 

Image credits: FREEPIK
क्या है यह नया बदलाव?
Hindi

क्या है यह नया बदलाव?

इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य UPI पेमेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो बैंक अकाउंट नहीं रखते हैं।

 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अभी तक UPI को लेकर क्या है सुविधा?

अब तक UPI का यूज करने के लिए बैंक अकाउंट और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी, लेकिन अब बिना बैंक अकाउंट वाले यूजर्स भी UPI का लाभ उठा सकेंगे।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या है डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम?

UPI पेमेंट अब विभिन्न ऐप्स के माध्यम से बिना बैंक अकाउंट के भी संभव हो सकेगा। इसे ‘डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम’ कहा जाता है। 


 

Image credits: FREEPIK
Hindi

फैमिली मेंबर के बैंक एकाउंट से अदर मेंबर भी यूज कर सकेंगे UPI

इसमें अगर किसी फैमिली मेंबर का बैंक अकाउंट है, तो दूसरे मेंबर भी उसी का यूज कर UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह प्रॉसेस यूजर्स के मोबाइल के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

सिर्फ इन एकाउंट होल्डर्स को ही मिलेगा इस सुविधा का बेनीफिट

यह सुविधा केवल सेविंग एकाउंट होल्डर्स के लिए ही उपलब्ध होगी। क्रेडिट कार्ड या लोन अकाउंट वाले कस्टमर्स के लिए नहीं। जिसमें मेन अकाउंट होल्डर को फुल कंट्रोल होगा।


 

Image credits: FREEPIK
Hindi

इस नई सुविधा से UPI पेमेंट में उछाल आने की है उम्मीद

मेन एकाउंट होल्डर किसी अन्य व्यक्ति को पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है। NPCI का मानना है कि इस नई सुविधा के लागू होने से UPI पेमेंट में और भी उछाल आ सकता है।
 

Image credits: FREEPIK

लेटेस्ट ऑफरः एक रिचार्ज पर चलेंगे 4 फोन,Airtel का ये प्लान है बेहद खास

BSNL हर दिन 6 रुपए के खर्च पर दे रहा 160 दिन की वैलिडिटी, 320 GB डेटा

रक्षाबंधन: विदेश से भेजें राखी और गिफ्ट, 10 मिनट में होगी डिलीवरी

क्रेडिट कार्ड बंद करने में बैंक कर रहा लेट? परडे मिलेंगे 500,जानें रूल