Utility News
आयुष्मान भारत PM जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख का हेल्थ कवरेज कैसे और कब मिलेगा। जानें ऐसे 9 सवालों के जवाब, जिन्हें जानना है जरूरी।
आधिकारिक बयान के अनुसार इस कदम से 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस सहित लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त होंगे।
70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग, जो पहले से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाली फैमिली का हिस्सा हैं, उन्हें अपने लिए 5 लाख का एक्स्ट्रा हेल्थ इंश्योरेंस टॉप-अप मिलेगा।
70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सीनियर सिटिजंस को यह लाभ परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शेयर नहीं करना होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उन्हें एक्स्ट्रा कवरेज तक पूरी पहुंच मिले।
पात्र परिवार में 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को पारिवारिक आधार पर सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा।
CGHS, ECHS या आयुष्मान CAPF जैसी अन्य पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम्स में पहले से जुड़े बुजुर्ग या तो अपने मौजूदा कवरेज को जारी रखें या आयुष्मान भारत PMJAY स्कीम में बदल सकते हैं।
निजी स्वास्थ्य बीमा या कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) के अंतर्गत आने वाले वरिष्ठ नागरिक भी आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के तहत लाभ के लिए पात्र होंगे।
इस योजना के अंतर्गत पात्र फैमली के सभी सदस्य, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो, आते हैं, जिसके अंतर्गत अब तक 7.37 करोड़ लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं, जिससे 49% महिलाओं को लाभ मिला है।
यह दुनिया की सबसे बड़ी पब्लिकली फंड हेल्थ स्कीम है, जो सेकेंडरी और टेरेटरी हॉस्पिटल में इलाज पर प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये देती है, जिससे 12.34 करोड़ परिवारों को लाभ मिलता है।