PNB का नया 'डिफरेंस विजन ब्रेल डेबिट कार्ड', जाने इसके फायदे

Utility News

PNB का नया 'डिफरेंस विजन ब्रेल डेबिट कार्ड', जाने इसके फायदे

Image credits: Twitter
<p>पंजाब नेशनल बैंक ने सोमवार को दृष्टिबाधित (vision impaired) कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक खास डेबिट कार्ड, PNB डिफरेंस विजन ब्रेल डेबिट कार्ड पेश किया।</p>

PNB डिफरेंस विजन ब्रेल डेबिट कार्ड क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक ने सोमवार को दृष्टिबाधित (vision impaired) कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक खास डेबिट कार्ड, PNB डिफरेंस विजन ब्रेल डेबिट कार्ड पेश किया।

Image credits: iSTOCK
<p>यह कॉन्टैक्टलेस NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) डेबिट कार्ड है, जो दृष्टिबाधित कस्टमर्स के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा।<br />
 </p>

ये डेबिट कार्ड है खास

यह कॉन्टैक्टलेस NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) डेबिट कार्ड है, जो दृष्टिबाधित कस्टमर्स के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा।
 

Image credits: iSTOCK
<p>PNB डिफरेंस विजन ब्रेल डेबिट कार्ड का उद्देश्य दृष्टि बाधित कस्टमर्स के लिए फाईनेंसियल इंडपेंसी सुविधा को बढ़ाना है, जिससे वे फाईनेंस का मैनेजमेंट आसानी और आत्मविश्वास के साथ करें।</p>

<p> </p>

PNB डिफरेंस विजन ब्रेल डेबिट कार्ड का क्या है उद्देश्य?

PNB डिफरेंस विजन ब्रेल डेबिट कार्ड का उद्देश्य दृष्टि बाधित कस्टमर्स के लिए फाईनेंसियल इंडपेंसी सुविधा को बढ़ाना है, जिससे वे फाईनेंस का मैनेजमेंट आसानी और आत्मविश्वास के साथ करें।

 

Image credits: iSTOCK

डेबिट कार्ड पर उभरे हुए हैं ब्रेल डॉट्स

इस डेबिट कार्ड पर उभरे हुए ब्रेल डॉट्स (ब्रेल में PNB), ब्रांड नाम PNB उभरा हुआ है, जिससे दृष्टिबाधित ग्राहकों के लिए PNB और अन्य बैंकों के कार्ड के बीच अंतर करना आसान हो जाता है।

 

Image credits: iSTOCK

वेलकमकिट भी होगी ब्रेल डॉट्स

डेबिट कार्ड के साथ की वेलकमकिट भी ब्रेल डॉट्स में होगी। इस डेबिट कार्ड में चिप के उल्टा तरफ एक गोल नॉच है। इससे कार्डधारक को ATM/POS में कार्ड डालते समय कार्ड की दिशा पता चलती है।
 

Image credits: iSTOCK

ग्लॉसी स्पॉट यूवी लेमिनेशन इफेक्ट

इस डेबिट कार्ड में ग्लॉसी स्पॉट यूवी लेमिनेशन इफेक्ट है, जिसमें बैंक के लोगो पर उभरी हुई बनावट और कॉन्टैक्टलेस सिंबल पर सिल्क स्क्रीन रफ स्पॉट UV है।

Image credits: Twitter

दृष्टिबाधित ग्राहकों को मिलेगी विशेष मदद

इससे दृष्टिबाधित ग्राहकों को बैंक का लोगो आसानी से खोजने और कार्ड पर कॉन्टैक्टलेस सिंबल को पढ़ने में मदद मिलती है। ऐसे में उनके लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।

 

Image credits: iSTOCK

ये डेबिट कार्ड अपने रंग की वजह से होता है सबसे अलग

यह डेबिट कार्ड अपने विपरीत रंगों के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है, जिससे दृष्टिबाधित कस्टमर्स के लिए कार्ड डिटेल पढ़ना आसान हो जाता है।
 

Image credits: iSTOCK

एक दिन में कितना कैस निकाला जा सकता है?

ग्राहक किसी भी नजदीकी PNB ब्रांच से PNB अंतरदृष्टि ब्रेल डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड से परडे विड्राल लिमिट 25,000 रुपये है।

 

 

Image credits: Twitter

POS/ईकॉमर्स लिमिट कितनी है?

डेली POS/ईकॉम लिमिट (ज्वाइंट) 60,000 रुपये है। कांटेक्ट रहित ट्रांजेक्शन NFC सक्षम POS टर्मिनलों पर बिना पिन के परडे 5000 रुपये तक के पर्सनल ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है।

Image credits: Twitter

2024 में 77वां या 78वां स्वतंत्रता दिवस? हर साल क्यों होता कंफ्यूजन?

RBI ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए रूल्स किए सख्त,जाने क्या है वजह

FirstCry IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, इन्वेस्टरों की भर दी झोली!

घर बैठे मंगवाए तिरंगा, पोस्ट आफिस से डिलीवरी, जानें कैसे-कितना खर्च